आईपीएल के धूम-धड़ाके में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं, वैसे-वैसे दर्शकों का इंतजार और बढ़ता जा रहा है. आईपीएल का आगाज 5 अप्रैल से होना है.

इस बात में कोई दोराए नहीं है कि आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेते हैं और सभी बड़े और आक्रामक बल्लेबाजों के बीच खुद को श्रेष्ठ साबित करने की टक्कर होती है. तो आइए जानते हैं कि वे पांच बल्लेबाज कौन हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक ठोके हैं.

क्रिस गेल

दुनिया का सबसे धाकड़ बल्लेबाज और शतक लगाने के मामले में सबसे आगे ना हो, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं हो सकता. क्रिस गेल ने आईपीएल में जमकर जलवा बिखेरा है और वह शतक लगाने के मामले में भी सबसे आगे हैं. गेल ने अब तक आईपीएल के 92 मैचों में 5 शतक ठोके हैं.

गेल के बल्ले से पहला शतक कोलकाता के खिलाफ साल 2011 में आया था. इस मैच में उन्होंने 55 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में ही किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 49 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली.

गेल ने 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 62 गेंदों में नाबाद 128 रन बनाए. साल 2013 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 175* रनों की पारी खेल डाली और साल 2015 में उन्होंने किंग्स XI पंजाब के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

विराट कोहली

सूची में दूसरे स्थान पर भी रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाड़ी और कप्तान हैं. विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ही तरह आईपीएल में भी जमकर रन बनाते हैं. और इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए उन्होंने आईपीएल में अब तक 4 शतक लगाए हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने सभी चारों शतक पिछले साल यानी 2016 में ही जड़े हैं. जिस तरह से कोहली ने पिछले सत्र में लगातार शतकों की झड़ी लगाई है उसके बाद उनके प्रशंसकों को उनसे इस बार भी धमाल मचाने की उम्मीद होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...