गुवाहटी में चल रहे नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देशभर के मुक्केबाज अपने मुक्कों का दम दिखा रहे हैं. भारत की तरफ से दो बार ओलंपिक खेल चुके अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मनोज कुमार ने 69 किलोग्राम भरवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में उन्होंने सर्विसेज के दुर्योधन सिंह को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त दी.

मनोज और दुर्योधन के बीच गोल्ड मेडल के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. दोनों ही मुक्केबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया. लेकिन मनोज ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और मुकाबला 3-2 से अपन नाम किया. राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने वाले मनोज कुमार ने सेमीफाइनल में चंडीगढ़ के अंकुश हुड्डा पर आसान जीत दर्ज थी.

सर्विसेज के दुर्योधन सिंह और दिल्ली के युवा मुक्केबाज प्रयाग चौहान के बीच हुआ मुकाबला एक तरफा रहा. इस मुकाबले को दुर्योधन ने 5-0 से अपने नाम किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. प्रयाग को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. प्रयाग जूनियर एशियन चैंपियन, जूनियर एशियन में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

इसके अलावा प्रयाग ने यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम किया हैं. प्रयाग दिल्ली में द्रोणाचार्य अवार्डी बॉक्सिंग कोच एस.आर सिंह से मुक्केबाजी के गुर सीखते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...