इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली एक पायदान चढ़कर टेस्ट करियर में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं.
मुंबई में सीरीज के चौथे टेस्ट में 235 रन बनाने वाले कोहली को 53 अंक मिले, जिससे उनके रेटिंग पॉइंट्स 886 हो गए हैं. वह एक पायदान चढ़कर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अब वह एक ही समय पर सभी प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने के करीब हैं. वह फिलहाल वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे और टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से 11 अंक पीछे हैं.
दूसरी ओर अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, जिन्होंने चौथे टेस्ट में 12 विकेट लिये. अक्टूबर में पहली बार 900 अंक का आंकड़ा पार करने वाले अश्विन के अब 904 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका के रंगना हेराथ से 37 अंक आगे हैं. अश्विन की रेटिंग किसी ऑफ स्पिनर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है. उनसे आगे श्री लंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जो 920 पॉइंट्स तक पहुंचे थे.
टॉप 5 बल्लेबाज
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
विराट कोहली (भारत)
जो रूट (इंग्लैंड)
केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)
हाशिम अमला (द. अफ्रीका)
टॉप 5 गेंदबाज
आर. अश्विन (भारत)
रंगना हेराथ (श्रीलंका)
डेल स्टेन (द. अफ्रीका)
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
जेसन हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)