ICC जहां क्रिकेट को दर्शकों के मुताबिक ढालने के लिए लगातार नए नए प्रयोग कर रहा है, वहीं रेड बुल ने भी इससे प्रेरणा लेते हुए रेड बुल कैंपस क्रिकेट टूर्नामेंट में दो पारियों के कॉनसेप्ट और एक एनर्जाइजर ओवर के साथ नया प्रयोग किया है.

रेड बुल कैंपस क्रिकेट वर्ल्ड फाइनल्स के पांचवें चरण में आयोजकों ने एक 'एनर्जाइजर ओवर' की शुरुआत की जिसमें इस ओवर में बनाए गए रन दोगुने हो जायेंगे और अगर टीम कोई विकेट गंवाती है तो विपक्षी टीम के स्कोर में पांच रन जोड़ दिए जाएंगे.

एनर्जाइजर ओवर कई टीमों के लिए मैच का रुख पलटने वाला साबित हो रहा है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बांग्लादेश ने इसी ओवर के दम पर दो विकेट से जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश ने जीत के लिए 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16वें ओवर में 28 रन जोड़े.

बांग्लादेश के कोच शहक ममून ने कहा, 'यह अच्छा प्रयोग है. इससे टीम को मदद मिल सकती है और उससे जीत का मौका भी प्रभावित हो सकता है. यह पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों है, इसलिए इस तरह के टूर्नामेंट के लिए अच्छा प्रयोग है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे लागू किया जा सकता है.'

भारत के ऑलराउंडर यश नाहर भी इसके पक्ष में नहीं थे, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, 'इससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलेगा, अगर उन्हें अंत के ओवरों में काफी रन जुटाने हैं. यह किसी भी तरफ जा सकता है लेकिन मैं इस विचार के पक्ष में नहीं हूं.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...