भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने मोहाली वनडे के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक विशाल रिकॉर्ड को तोड़ डाला.

सबसे ज्यादा छक्के

भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर था. सचिन से ठीक पीछे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.

सचिन ने अपने करियर में खेले 463 वनडे मैचों में कुल 195 छक्के लगाए थे. वहीं धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में अपने वनडे करियर के 281वें मैच में ही इस रिकॉर्ड को तोड़ डाला. धोनी ने इस मैच में 91 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

माही अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दुनिया में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे ज्यादा छक्के इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं.

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 351 छक्के

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 270 छक्के

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 238 छक्के

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) - 200 छक्के

महेंद्र सिंह धोनी (भारत) - 196 छक्के

9000 वनडे रन भी पूरे

महेंद्र सिंह धोनी ने मोहाली वनडे में अपने वनडे करियर के 9000 रन भी पूरे कर लिए. वो ऐसा करने वाले दुनिया के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये कमाल सिर्फ चार भारतीय बल्लेबाज कर पाए हैं.

ये भारतीय बल्लेबाज हैं सचिन तेंदुलकर (18426), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378). धोनी ने अपने वनडे करियर के 281वें मैच में ये रिकॉर्ड हासिल किया है. वहीं, वो 244 पारियों में 9000 रन बनाकर ये आंकड़ा सबसे तेज हासिल करने के मामले में दुनिया में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...