टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के सर्वकालिक श्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक सुनील मनोहर गावस्कर को 11 दिसंबर को लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें ये सम्मान स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ मुंबई (SJAM) की ओर से दिया जाएगा.
गावस्कर को वानखेड़े स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. SJAM की ओर से यह जानकारी दी गई. SJAM ने पहला लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड सितंबर 2013 में बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर को दिया गया था.
बता दें कि इसी महीने गावस्कर के क्रिकेट से जुड़ाव के 50 साल पूरे हुए हैं. उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच वजीर सुल्तान इलेवन के लिए डूंगरपुर इलेवन के खिलाफ अक्टूबर 1966 में खेला था. ये मैच मोइन-उद-दोवलाह गोल्ड कप का क्वार्टर फाइनल था. रणजी ट्रॉफी में गावस्कर की शुरुआत बंबई के लिए मार्च 1970 में मैसूर के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से हुई थी.
इसके बाद वेस्ट इंडीज दौरे (1970-71) के लिए गावस्कर को चुना गया और उन्होंने इतिहास रच दिया. इस सीरीज में गावस्कर ने 774 रनों का अंबार खड़ा किया. इसके बाद हुए इंग्लैंड दौरे में भी गावस्कर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
गावस्कर ने टेस्ट करियर में 125 टेस्ट में 34 शतकों के साथ 10,122 रन बनाए. गावस्कर ने 108 वनडे मैच भी खेले, जिनमें उन्होंने 3,000 से ज्यादा रन बनाए. 1987 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी गावस्कर क्रिकेट से जुड़ी कई प्रशासनिक भूमिकाओं में दिख चुके हैं. इसके अलावा कमेंटेटर के तौर पर भी उनकी मजबूत पहचान है.