क्रिकेट के मैदान पर अपने गगनचुंबी छक्कों से लोगों को एंटरटेन करने वाले पाकिस्तान क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने राजनीति के पिच पर उतरने की इच्छा जताई है. अफरीदी ने कहा कि वे राजनीति में आकर लोगों की सेवा करना चाहते है. उन्होंने कहा कि लोगों से जुड़े रहने का यह एक बेहतर मंच है.

36 वर्षीय पाक क्रिकेटरों ने कहा कि क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में आना चाहता हूं. हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके शुभचिंतक यह चाहते है कि मैं राजनीति में कदम न रखूं. उन्होंने कहा मेरी नजर में राजनेता जनता का सबसे अच्छा सेवक होता है और उसे पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करनी चाहिए.

आफरीदी ने कहा कि मैं लोगों की सेवा अपने चैरिटी और सोशल वर्क के द्वारा भी कर सकता हूं. उन्होंने कहा, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए मैं शाहिद आफरीदी फाउंडेशन के जरिए एक स्कूल की स्थापना करना चाहता हूं.

आफरीदी ने अपने रिटायरमेंच की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के लिए टी-20 में खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, मैं सीमित ओवर के क्रिकेट में खेलना जारी रखना चाहता हूं. चाहे या राष्ट्रीय स्तर पर हो या फिर घरेलू क्रिकेट या फिर लीग. मैं मानता हूं कि मैं खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं.

गौर हो अफरीदी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था.

वैसे आपको बता दें अफरीदी से पहले पाकिस्तान को क्रिकेट में अपनी कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में कदम रखा और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी का गठन किया. शुरुआत में उनकी पार्टी कमजोर रही लेकिन आज उनकी पीटीआई नवाज शरीफ सरकार की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...