टीम इंडिया इन दिनों चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज में है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनकी टीम पूरी तरह से ऊर्जावान, अनुशासन में और फिट रहे.
इसी कारण उन्होंने कुछ सख्त नियम भी बना दिये है जिसका पालन करना हर सदस्य को जरूरी होगा. कुंबले ने टीम से कहा है कि अगर वो बस के लिए लेट हुए तो उन्हें 50 डॉलर का फाइन देना होगा.
इसके अलावा वो हर चार दिन में मीटिंग करेंगे जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी को उपस्थित होना जरूरी होगा. इन सबके अलावा अगर कोई खिलाड़ी कुंबले से मिलना चाहता है या अपनी कोई समस्या शेयर करना चाहता है तो उनसे डायरेक्टली मिल सकता है.
कुंबले की पूरी कोशिश है कि कोहली की सेना पूरी तरह खुश और टीम भावना के साथ वेस्टइंडीज में प्रदर्शन करे क्योंकि इन टेस्ट मैचों का रिजल्ट टीम के आने वाले भविष्य को तय करेगा.
आपको बता दें कि टीम इंडिया अपने 49 दिन के कैरेबियाई दौरे पर दो प्रैक्टिस मैच और चार टेस्ट मैच खेलेगी. 21 जुलाई को टीम का पहला टेस्ट मैच होगा और आखिरी टेस्ट 18 अगस्त को खेला जायेगा. टीम 23 अगस्त को इंडिया वापस आयेगी.