भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. बिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिये साफ़ कर दिया कि वे रियो ओलंपिक के बाद कॅरियर से संन्यास ले लेंगे. बिंद्रा के लिए इस बार का रियो ओलंपिक इसलिए भी बेहद ख़ास होगा क्योंकि करियर को अलविदा कहने से पहले वे खेलों के इस महाकुंभ के उद्घाटन समारोह में बतौर भारत के ध्वजवाहक मौजूद रहेंगे.  

बीजिंग ओलंपिक 2008 के स्वर्ण पदक विजेता 33 साल के बिंद्रा ने कहा कि उनका 20 साल लंबा खेल करियर विशेष रहा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '20 साल का मेरा खेल कॅरियर 8 अगस्त को खत्म होगा, यह विशेष रहा.'

रियो ओलंपिक के पांच अगस्त को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय दल के ध्वजवाहक चुने गए बिंद्रा ने इसे 'सर्वोच्च' सम्मान करार दिया. उन्होंने कहा, 'ओलंपिक खेलों में ध्वजवाहक होना किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च सम्मान होता है. मैं आभारी हूं कि मुझे इस सम्मान के लायक समझा गया.' बिंद्रा ने कहा, 'मुझे यकीन है कि जब हम रियो ओलंपिक स्टेडियम में मार्च करेंगे, तो हमें एक अरब से अधिक लोगों का समर्थन मिलेगा.'

बिंद्रा इस साल पांचवीं बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. वह आठ अगस्त को पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे. बिंद्रा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भारत के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता हैं. बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी. गौरतलब है कि बिंद्रा रियो खेलों में भारतीय दल का सद्भावना दूत भी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...