फुटबॉल के नए नियमों के साथ यूरो कप 2016 की शुरुआत हो गई. इस टूर्नामेंट में 24 टीमें 6 ग्रुपों में खेलेंगी. इस बार फ्रांस तीसरी बार यूरो कप की मेजबानी कर रहा है. फाइनल मैच 11 जुलाई को खेला जाएगा.

पहला मैच फ्रांस और रोमानिया के बीच खेला गया. फ्रांस को यह जीत मैच के आखिरी मिनटों में दिमित्री पाएत के गोल की वजह से मिली. मैच के 89वें मिनट में दिमित्री ने गोलपोस्ट से 20 यार्ड दूर टॉप कॉर्नर पर दौड़ते हुए बाएं पैर से यह गोल दागा. फर्स्ट हाफ तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ था.

इस बार 24 टीमें खेल रही हैं टूर्नामेंट

इस बार 15वीं यूरोपियन फुटबॉल चैम्पियनशिप में पहली बार 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहले इसमें यूरोप की 16 टीमें खेलती थीं. वर्ल्ड कप के बाद फुटबॉल के दूसरे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी फ्रांस कर रहा है. एक महीने तक चलने वाली चैम्पियनशिप में 10 मैदानों पर 51 मुकाबले खेले जाएंगे. स्पेन टीम पिछले दो बार की चैम्पियन के रूप में हिस्सा लेगी. यूरो कप की प्राइज मनी 2271 करोड़ रुपए है. विनर टीम को 204 करोड़ मिलते हैं.

कुछ इस तरह है टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

ग्रुप मैच :22 जून तक होंगे, 13 दिन में होंगे 36 मैच

नॉकआउट :25, 26, 27 को होंगे, 3 दिन में 8 मैच

क्वार्टर फाइनल :30 जून से 3 जुलाई

सेमीफाइनल :6 और 7 जुलाई

फाइनल :11 जुलाई

ये हैं फुटबाल के 10 नए नियम

जानबूझकर फाउल करने वाला प्लेयर जाएगा मैदान से बाहर

1. पेनल्टी

अब खेल के दौरान मिलने वाली पेनल्टी को पास कर साथी प्लेयर को नहीं दिया जा सकेगा. ऐसा करने वाले को यलो कार्ड मिलेगा. साथ ही विपक्षी टीम को फ्री किक भी मिलेगी. पेनल्टी शूट से पहले अगर गोलकीपर लाइन से आगे आया तो उसे भी यलो कार्ड दिखाया दिया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...