बीसीसीआई ने 2016-17 में टीम इंडिया के इंटरनेशनल और डोमेस्टिक सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस सीजन में छह नए मैदानों पर पहली बार टेस्ट खेला जाएगा. टीम 23 सितंबर से डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से करेगी. वहीं, 11 जून से टीम 17 टेस्ट खेलेगी.

ये 139 साल की क्रिकेट हिस्ट्री का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 1979-80 सीजन में 15 टेस्ट खेले थे. वहीं इंडिया ने भी उसी साल सबसे ज्यादा 13 टेस्ट खेले थे.

इसी दौरान टीम इंडिया पहली बार कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में न्यूजीलैंड के साथ डे नाइट मैच खेलेगी.

यहां होंगे पहली बार टेस्ट मैच...

बोर्ड ने बताया कि राजकोट, ‌विशाखापट्टनम, पुणे, धर्मशाला, रांची और इंदौर में पहली बार टेस्ट मैच होंगे. भारतीय टीम इस साल घरेलू मैदानों पर 13 टेस्ट, 8 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी. 11 जून को जिम्बाब्वे में शुरू हो रही सीरीज में टीम इंडिया 3 वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी.

इसके बाद टीम वेस्टइंडीज में 4 टेस्ट खेलकर वापस देश लौटेगी और 23 सितंबर से डोमेस्टिक सीजन की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से करेगी. इस तरह इस सीजन में कुल 17 टेस्ट, 11 वनडे और 6 टी20 मैच खेलने का शेड्यूल है.

किसके साथ कितने मैच

इंडिया टूर पर न्यूजीलैंड 3 टेस्ट और 5 वनडे खेलेगा. टेस्ट मैच इंदौर, कानपुर और कोलकाता में होंगे. वनडे सीरीज के 5 मैच धर्मशाला, दिल्ली, मोहाली, रांची और विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे.

कीवी टीम के बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 खेलेगी. टेस्ट मोहाली, राजकोट, मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में होंगे. पुणे, कटक और कोलकाता में 3 वनडे मैच. बेंगलुरु, नागपुर और कानुपर में 3 टी20 खेले जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...