क्रिकेट के खेल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन आफ द मैच का खिताब देकर सम्मानित किया जाता है. ये खिलाड़ी एक गेंदबाज, बल्लेबाज या फिर औलराउंडर भी हो सकता है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन आफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं लगातार सबसे ज्यादा मैन आफ द मैच का खिताब हासिल करने वाला खिलाड़ी कौन है.
सौरव गांगुली
प्रिंस आफ कोलकाता के नाम से मशहूर खिलाड़ी सौरव गांगुली 4 मैचों में मैन आफ द मैच खिताब के साथ टाप पर हैं. सौरव गांगुली ने 1997 में सहारा कप के दौरान लगातार 4 मैचों में मैन आफ द मैच खिताब पर कब्जा जमा कर ये रिकार्ड अपने नाम किया.
गैरी कर्सटन
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ और टीम इंडिया को विश्व कप जीताने वाले कोच गैरी कर्सटन के नाम भी लगातार 3 मैन आफ द मैच खिताब जीतने का रिकार्ड है. गैरी कर्स्टन ने 1996 में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 मैचों में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया था.
मोहिंदर अमरनाथ
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 में अपने औलराउंड खेल की वजह से ही भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन आफ द मैच खिताब जीता था. इसके बाद इसी साल के सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ एक बार और मैन आफ द मैच खिताब जीतकर लगातार तीन मैन आफ द मैच खिताब पर कब्जा जमाया.
अरविंद डि सिल्वा
श्रीलंका के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक अरविंद डि सिल्वा ने पहली बार 1996 में आस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 3 मैन आफ द मैच में खिताब जीता. 1997 में अरविंद डिसिल्वा ने एक बार फिर से सिंगर कप में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 3 मैच में मैन आफ द मैच खिताब जीता था.
ग्राहम गूच
इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक ग्राहम गूच ने लगातार 3 बार मैन आफ द मैच खिताब पर कब्जा जमाया था. गूच ने यह कारनामा 1987 विश्व कप में कर दिखाया था. गूच ने वेस्टइंडीज, श्रीलंका और भारत के खिलाफ ये मैन आफ द मैच खिताब जीते.