24 अगस्त, 1971 को भारत को इंग्लैंड में पहली टेस्ट जीत हासिल हुई थी. टीम इंडिया ने यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में जीता था, जहां अजीत वाडेकर की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी. भारत ने ऐसी टीम को मात दी थी, जो लगातार 26 टेस्ट मैचों में अजेय रही थी.

हाल ही में समपन्न हुए भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में भारत ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 3-0 से जीत लिया. आखिरी और तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को इनिंग और 171 रन से हरा दिया. ये टेस्ट इतिहास में भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत है. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ विराट की टीम ने टेस्ट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. तीन मैचों की सीरीज के दो मैच भारतीय टीम ने पारी के अंतर से जीते.

जानें, टेस्ट मैचों में भारत की ऐसी ही 10 बड़ी जीतों के बारे में.

भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 1959

आफ स्पिनर जसुभाइ्र पटेल ने 1955 से 1960 के मध्य महज 7 टेस्ट मैच खेले पर उन्हें इस टेस्ट के लिए हमेशा याद रखा जायेगा. इस मैच में उन्होंने रिची बर्नार्ड कप्तानी वाली आस्ट्रेलिया टीम के 14 विकेट झटक भारत को आस्ट्रेलिया पर पहली विजय दिलाई. उन्होंने पहली पारी में 9 व दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर भारत को 119 रनो से जीत दिलाई.

भारत बनाम पाकिस्तान, 1980

1980 के दशक में भारत ने कुल 8 टेस्ट मैचों में विजय हासिल की. इनमें से पहली जीत टीम इंडिया ने जनवरी, 1980 में पाकिस्तानी टीम को 10 विकेट से परास्त कर हासिल की थी. कपिल देव ने पाक टीम के चार विकेट चटकाकर 272 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद उन्होंने 98 गेंदों में 84 रन की पारी भी खेली. सुनील गावस्कर ने 166 रन जड़े थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...