दुनिया में सबसे तेज गेंदबाजों का जब भी जिक्र होता है तो दो नाम जरूर लिए जाते हैं एक पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और दूसरा पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली का.

ब्रेट ली का खौफ बल्लेबाजों में हमेशा रहा है. मैदान पर आने वाले बल्लेबाज इसी कोशिश में रहते थे कि उन्हें ब्रेट ली की कम से कम गेंदों का सामना करना पड़े. ब्रेट ली की गेंदों की रफ्तार इतनी होती थी कि वह पलक झपकते ही बल्लेबाज की गिल्लियां उड़ा देते थे. ब्रेट ली अपने बाउंसर्स के लिए जाने जाते थे.

अगर कोई बल्लेबाज उनकी गेंदों पर चौका या छक्का जड़ता तो वह बाउंसर्स से उसका जवाब देते थे. लेकिन उनके बाउंसर्स कई बार इतने खतरनाक साबित होते थे कि अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ता था. आज ही के दिन इस दिग्गज गेंदबाज का जन्म 1976 के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था. ब्रेट ली आज 41 साल के हो गए हैं.

ब्रेट ली ने अपने क्रिकेट करियर में कुछ ऐसे बाउंसर्स डाले जिसने अच्छे-खासे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया. इन बल्लेबाजों की लिस्ट में केन्या, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ-अफ्रीका के साथ-साथ भारत के खिलाड़ी भी शामिल हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली से लेकर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को ली अपनी गेंदबाजी से परेशान कर चुके हैं. ब्रेट ली ने अपने बाउंसर से तेंदुलकर को परेशान किया है तो उन्होंने अपने कवर ड्राइव से ली को शानदार जवाब भी दिया है. ब्रेट ली की एक खतरनाक गेंद हर भारतीय फैन को याद होगी, जब उन्होंने राहुल द्रविड़ के कान से खून निकाल दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...