पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और अभिनेत्री सागरिका घटके ने 23 नवंबर, 2017 को शादी कर ली. दोनों ने इसी साल सगाई की थी और फिर कोर्ट मैरिज कर एक-दूजे के हो गए. जहीर-सागरिका ने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा. इस रिसेप्शन पार्टी में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा समेत कई क्रिकेटर और बौलीवुड जगत की हस्तियां पहुंचीं.
सोशल मीडिया पर पार्टी के वीडियोज खूब देखे जा रहा हैं. विराट और अनुष्का इस पार्टी में जमकर थिरके और उनके साथ-साथ जहीर और सागरिका ने भी डांस किया. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ‘अंग्रेजी बीट’ गाने पर डांस वायरल हो रहा है.
अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें जहीर के साथी गेंदबाज आशीष नेहरा नाचते नजर आ रहे हैं.
नेहरा की शख्सियत ऐसी है कि उन्हें नाच-गाने से दूर रहने वाला इंसान समझा जाता है. मगर दोस्त की शादी हो तो नेहरा जी के कदम भी थिरकने से रुक नहीं पाए. लाल टोपी लगाए नेहरा पहले युवराज सिंह के साथ ताल पर ताल मिलाते नजर आ रहे हैं. उसके बाद उन्होंने दुल्हन को साथ लिया और उसके साथ थिरके.
भारत की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे आशीष नेहरा ने इसी महीने की 1 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 1999 में अजहरूद्दीन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण करने वाले नेहरा का करियर 18 साल लंबा रहा है. हालांकि वह टेस्ट क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल पाए. उनके खाते में सिर्फ 17 टेस्ट मैच हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में खेला था.