बीसीसीआई ने घोषणा की है कि भारत वर्ष 2019-20 में अफगानिस्तान के साथ पहला टेस्ट मैच खेलेगा. भारतीय टीम पहली बार अपनी धरती पर अफगानिस्तान के साथ टेस्ट मैच खेलेगी. बीसीसीआई ने अपनी स्पेशल जनरल मीटिंग में इसकी घोषणा की.

बीसीसीआई के कार्यकारी सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने कहा कि अफगानिस्तान को वर्ष 2019 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलना था लेकिन दोनों देशों के बीच के संबंध को देखते हुए हमने ये तय किया कि हम अफगानिस्तान के साथ पहला टेस्ट मैच खेलेंगे.

अफगानिस्तान और आयरलैंड को टेस्ट मैच खेलने की मान्यता आईसीसी ने इस वर्ष जून में दी थी. ये दोनों देश टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें और 12वें देश बन गए. अफगानिस्तान के लिए पांच दिनों का क्रिकेट मैच की मेजबानी करने से पहले बीसीसीआई ने हमेशा ही इस देश की क्रिकेट को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है. युद्ध से प्रभावित इस देश के लिए भारत ने क्रिकेट की मेजबानी की है. हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान ने ग्रेटर नोएडा में सीरीज खेली थी. यानी भारत अफगानिस्तान के लिए दूसरे घर की तरह है.

अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान को इस वर्ष आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने थे. अफगानिस्तान के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन करने का फैसला बीसीसीआई की एसजीएम में किया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...