नौकरी करने वाला आखिर कौन ऐसा शख्स है, जो अपने दफ्तर में सुपरहिट यानी लोकप्रिय नहीं होना चाहता. लेकिन सभी लोग अपने ऑफिस  के लोकप्रिय सितारा नहीं होते. अब बबीता शर्मा को ही लें. बबीता शर्मा काम से कभी भी जी नहीं चुरातीं. दिन में आठ की जगह बारह घंटे काम करने के लिए तैयार रहती हैं, फिर भी उन्हें ऑफिस  में बहुत अधिक अहमियत नहीं मिलती. अपने काम के लिए उन्हें जरूर सम्मान मिलता है, लेकिन अगर दफ्तर में लोकप्रियता के आईने में उन्हें देखें तो वे कहीं नहीं दिखतीं. सवाल है आखिर ऐसा क्यों है? ऐसा इसलिए है क्योंकि उनमें वे तमाम गुण नहीं है जो किसी को दफ्तर में  लोकप्रिय बनाते हैं.

सवाल है आपके व्यक्तित्व के वे कौन से गुण हैं, जो किसी को दफ्तर में  सबका चहेता बना देते हैं. वे गुण ये हैं-

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों तांत्रिकों और बाबाओं के चक्कर में फंसती हैं महिलाएं

- आपका आत्मविश्वास और पहल करने की आदत

- आपका अपने काम में रुचि लेने का भाव

- आपका अनुशासित और जिम्मेदाराना रवैय्या

आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व किसी को कहीं भी लोकप्रिय बना देता है. आत्मविश्वास से भरा खिलाड़ी हमेशा अपने कप्तान का चहेता और साथियों का प्रेरणास्रोत होता है. आत्मविश्वास से भरा छात्र अपने अध्यापकों के ही नहीं सहपाठियों के बीच भी लोकप्रिय होता है. कई लोगों के पास बेहतरीन आइडियाज़ और योजनाएं होती हैं, लेकिन आत्मविश्वास की कमी के चलते बॉस  के साथ मीटिंग के दौरान ये लोग अपने विचार या सुझाव उनके सामने रखने की हिम्मत नहीं दिखा पाते. ऐसे लोगों के दिमाग में भले नये नये विचार, नये सुझाव मौजूद हों लेकिन आत्मविश्वास की कमी के चलते बॉस  के सामने मुखरता से अपनी बात रख पाने में उन्हें हिचकिचाहट होती है. हर समय दिल, दिमाग में यह डर समाया रहता है कि उनके सुझावों, विचारों पर बॉस न जाने कैसी प्रतिक्रिया करें? इस मुखरता के चलते कहीं दूसरे उससे ईष्र्या न करने लगें. कहीं बॉस   को ही न लगने लगे कि वह चमचागीरी कर रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...