नौकरी करने वाला आखिर कौन ऐसा शख्स है, जो अपने दफ्तर में सुपरहिट यानी लोकप्रिय नहीं होना चाहता. लेकिन सभी लोग अपने ऑफिस के लोकप्रिय सितारा नहीं होते. अब बबीता शर्मा को ही लें. बबीता शर्मा काम से कभी भी जी नहीं चुरातीं. दिन में आठ की जगह बारह घंटे काम करने के लिए तैयार रहती हैं, फिर भी उन्हें ऑफिस में बहुत अधिक अहमियत नहीं मिलती. अपने काम के लिए उन्हें जरूर सम्मान मिलता है, लेकिन अगर दफ्तर में लोकप्रियता के आईने में उन्हें देखें तो वे कहीं नहीं दिखतीं. सवाल है आखिर ऐसा क्यों है? ऐसा इसलिए है क्योंकि उनमें वे तमाम गुण नहीं है जो किसी को दफ्तर में लोकप्रिय बनाते हैं.
सवाल है आपके व्यक्तित्व के वे कौन से गुण हैं, जो किसी को दफ्तर में सबका चहेता बना देते हैं. वे गुण ये हैं-
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों तांत्रिकों और बाबाओं के चक्कर में फंसती हैं महिलाएं
– आपका आत्मविश्वास और पहल करने की आदत
– आपका अपने काम में रुचि लेने का भाव
– आपका अनुशासित और जिम्मेदाराना रवैय्या
आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व किसी को कहीं भी लोकप्रिय बना देता है. आत्मविश्वास से भरा खिलाड़ी हमेशा अपने कप्तान का चहेता और साथियों का प्रेरणास्रोत होता है. आत्मविश्वास से भरा छात्र अपने अध्यापकों के ही नहीं सहपाठियों के बीच भी लोकप्रिय होता है. कई लोगों के पास बेहतरीन आइडियाज़ और योजनाएं होती हैं, लेकिन आत्मविश्वास की कमी के चलते बॉस के साथ मीटिंग के दौरान ये लोग अपने विचार या सुझाव उनके सामने रखने की हिम्मत नहीं दिखा पाते. ऐसे लोगों के दिमाग में भले नये नये विचार, नये सुझाव मौजूद हों लेकिन आत्मविश्वास की कमी के चलते बॉस के सामने मुखरता से अपनी बात रख पाने में उन्हें हिचकिचाहट होती है. हर समय दिल, दिमाग में यह डर समाया रहता है कि उनके सुझावों, विचारों पर बॉस न जाने कैसी प्रतिक्रिया करें? इस मुखरता के चलते कहीं दूसरे उससे ईष्र्या न करने लगें. कहीं बॉस को ही न लगने लगे कि वह चमचागीरी कर रहा है.
ये भी पढ़ें- वृद्धाश्रमों में बढ़ रही बुर्जुगों की तादाद
वजह चाहे जो भी हो, लेकिन इस तरह की दुविधाएं ऑफिस में आपके लोकप्रिय बनने का रास्ता बंद करती हैं. अतः यदि आप आॅफिस में लोकप्रिय होना चाहते हैं, तो अपनी इस स्वभावगत कमी को तुरंत दूर करें. नहीं तो प्रतिभा, कौशल और योग्यता होने के बावजूद आप न सिर्फ लोकप्रियता बल्कि प्रमोशन से भी वंचित रह सकते हैं. आॅफिस में लोकप्रियता हासिल करने का दूसरा रामबाण नुस्खा है अपने काम में रुचि लेना. लोग खुद भले कामचोर हों, लेकिन उसी व्यक्ति को पसंद करते हैं जो कामचोर न हो. इसलिए अगर आप उन लोगों में शामिल हैं जो अपने काम में रुचि लेते हैं और उसे जिम्मेदारी से पूरा करते हैं तो क्या बाॅस, क्या सहकर्मी आप तो आम पब्लिक के बीच भी लोकप्रिय हो जाएंगे. इस सम्बंध में इन बातों का खासतौर पर ध्यान रखें-
¨ अगर आपके घर की परिस्थितियां किसी भी वजह से निराशाजनक हैं, तो भी किसी भी हाल में उसके कारण आपके आॅफिस का काम प्रभावित नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- धर्म और राजनीति के वार, रिश्ते तार तार
¨ अगर निराशा का कारण आपकी जॉब ही है, तो इसके निवारण का उपाय सोचना चाहिए, क्योंकि अगर एक बार आपने निराशा को अपने मन में जगह बनाने दी, तो ऑफिस की स्थितियां आपके लिए बद से बदतर होती जाएंगी. अपनी जॉब का असंतोष अपने वर्तमान वर्क रेस्पान्सिबिलिटीज़ पर नहीं आने देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया: डिजिटल माध्यमों के लिए केंद्र सरकार के दिशा निर्देश
प्रभावशाली व्यक्तित्व, अपने काम में रुचि और जिम्मेदारी लेने के अलावा जो तीसरी बात आपको ऑफिस में लोकप्रिय बनाती है, वह है अनुशासन. जी हां, अनुशासन के मामले में भी वही बात लागू होती है जो बात काम करने के संदर्भ में लागू होती है. जिस तरह हर नाकारा अफसर और सहकर्मी भी चाहता है कि दूसरा व्यक्ति काम में रुचि लेने वाला हो इसी तरह हर बॉस चाहता है कि उसके मातहत व्यक्ति अनुशासित रहे. भले उसे खुद अनुशासन से दूर-दूर तक लेना-देना न हो. यही वजह है कि ऑफिस में ऐसे लोग लोकप्रिय होते हैं जो अनुशासित रहते हैं और अपने अनुशासन से दूसरे के सामने आचरण का आदर्श प्रस्तुत करते हैं. कहने की जरूरत नहीं है कि लोकप्रिय होने के लिए अनुशासित रहें.