बीते महीनो कई रेव पार्टी में पकड़े गये. सवाल उठता है कि आखिर यह रेव पार्टी होती क्या है. आइये हम आपको बताते हैं कि इस गैरकानूनी काम में दरअसल चल क्या रहा होता है .
रेव पार्टी शराब, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्स का कौकटेल होता है . ये पार्टियां बड़े गुपचुप तरीके से आयोजित की जाती हैं और जिनको बुलाया जाता है वे लोग पार्टी के बारे में वे 'सर्किट' के बाहर के लोगों को जरा भी भनक नहीं लगने देते . नशे के सौदागर अपना माल खपाने के लिए ऐसी पार्टियां अरेंज करते हैं. पार्टियों में लोगों को बुलाने के लिए कोड वर्ड्स और सीक्रेट मैसेजेज का इस्तेमाल होता है. पर अब तो पार्टियां न सिर्फ इंटरनेट पर भी तय होने लगी हैं, बल्कि इसे दूसरे सेलिब्रेशन के साथ जोड़ कर आयोजित किया जा रहा है, ताकि पुलिस से सुरक्षित रहा जा सके.
ये भी पढ़ें- रात्रि में ही विवाह क्यों ?
नशीले पदार्थ बेचने वालों के लिए ये रेव पार्टियां धंधे की सबसे मुफीद जगह बन गई हैं. मुंबई, पुणे, खंडाला, पुष्कर और दिल्ली के आसपास के इलाके इन रेवियों के लिए बड़ी मुफीद जगह हैं. इन पार्टियों में आम लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. धनकुबेरों के आवारा लड़के लड़कियों की कुत्सित वासनाएं पूरा करने के लिए रात के अंधेरों में इन पार्टियों का आयोजन किया जाता है. महानगरों के युवक युवतियों में रेव के प्रति आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है. इन पार्टियों में दो गैरकानूनी ड्रग्स चलते हैं एसिड और इक्सटैसी. इसे लेने के बाद युवा लगातार 8 घंटे तक डांस कर सकते हैं. ये ड्रग्स उनमें लगातार नाचने का जुनून पैदा करते हैं. जिनके पास पैसे होते हैं वे एसिड व इक्सटेसी जैसे महंगे ड्रग लेते हैं. जिनके पास उतना पैसा नहीं होता वे हशीश या गांजा से ही काम चला लेते हैं.