लेखक- हेमंत कुमार

जी हां वर्ष 2005 में आई इस अमेरिकन कंपनी यूट्यूब ने कुछ सालों से अपने इतने उपभोक्ता बना लिए हैं कि आप सोच भी नहीं सकते. इस अमेरिकन कंपनी ने पूरी दुनिया में अपने 1.8 बिलियन यूजर्स कर लिए हैं अर्थात 1,80,00,00,000.

यह शायद इसलिए भी हुआ है क्योंकि हम से भी बहुत से लोगों को जानकारी पढ़ने से ज्यादा देख कर समझ में आती होगी और जैसेजैसे लोगों का डिजिटल इंडिया की तरफ रुझान बढ़ रहा है वैसेवैसे लोग नौकरीचाकरी की तलाश से हट कर अपने मालिक खुद बनना पसंद कर रहे हैं.

आज अगर किसी के पास कोई प्रतिभा, हुनर और जनून है तो फिर उसे किसी से काम मांगने की आवश्यकता नहीं. वह घर बैठेबैठे एक कैमरे और एक स्मार्टफोन की सहायता से अपना कैरियर यूट्यूब पर बना सकता है. यूट्यूब एक ऐसी ऐप है जिस में व्यक्ति को किसी के पास जा कर कोई काम नहीं करना पड़ता, किसी के अधीन नहीं होना पड़ता.

ये भी पढ़ें-संक्रमण के चपेट मे विश्व के 38 लाख से अधिक लोग

यूट्यूब अपनेआप में ऐसा प्लेटफौर्म है जिस में हम अपनी इच्छानुसार गाड़ी पकड़ सकते हैं. गाड़ी का अर्थ अपनी इच्छानुसार कार्य करने से है. आज विश्वभर से लोग चाहे वे अध्यापक हों, गायक, नर्तक हों, व्यापारी हों, छात्र हों, नेता हों या फिर अभिनेता हों, सभी यूट्यूब से जुड़े हुए हैं.

जिस के पास प्रतिभा है वह भी और उन की प्रतिभा का उपभोग करने वाले व्यक्ति भी, आज किसी को किसी चीज के बारे में जानना हो, तो सब की पहली पसंद यूट्यूब से सीखना ही होती है. यूट्यूब पर देशविदेश से प्रतिभासंपन्न व्यक्ति मौजूद हैं, इसलिए आज बच्चों की पढ़ाईलिखाई का जिम्मा देशविदेश के अध्यापकों ने यूट्बर्स बन कर उठाया हुआ है. यह सच में एक वरदान की तरह है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...