सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन यह सोलह आने सच है कि एक तरफ जहां टमाटर की महंगाई ने सब की जेब टाइट कर रखी है, वहीं एमपी के शहडोल में टमाटर के लिए नाराज हो कर बीवी घर छोड़ कर चली गई.

कह सकते हैं कि टमाटर ने पतिपत्नी के बीच दीवार खड़ी कर दी है. पति ने सब्जी में महंगा टमाटर डाला तो बीवी को गुस्सा आ गया. गुस्साई बीवी पति का घर छोड़ कर चली गई.

दरअसल, संजू टिफिन सर्विस का काम करते हैं. उन्होंने सब्जी में टमाटर डाला तो बीवी नाराज हो गई. संजू अपनी बीवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तब जा कर मामले का खुलासा हुआ.

टमाटर ने पहुंचाया थाना

टमाटर के बढ़ते दामों ने लोगों की रसोई का बजट तो बिगड़ ही दिया है, लेकिन यह महंगे टमाटर अब लोगों के पारिवारिक जीवन पर भी असर डाल रहा है. लोग टमाटर खरीदने से पहले 100 क्या 200 बार सोच रहे हैं.

लगातार बढ़ती टमाटर की कीमतों से न सिर्फ आम लोग प्रभावित हैं, बल्कि लोगों के पारिवारिक जीवन पर भी इस का सीधा असर हुआ है.

शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि के रहने वाले संजीव कुमार वर्मा के पारिवारिक जीवन में टमाटर के चलते सीधा असर देखने को मिला. दरअसल, सब्जी में संजीव ने महंगा टमाटर डाल दिया, जोकि उन की बीवी को इतना नागवार गुजरा की वह नाराज हो कर अपने पति का घर छोड़ कर चली गई, जिस से अब उन के पति इस बात की शपथ ले रहे हैं कि वे कभी भी टमाटर का उपयोग नहीं करेंगे.

गुस्से से घर छोङ दी बीवी

संजीव ने टमाटर के चलते नाराज हो कर घर छोड़ कर चली गई बीवी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं, साथ ही टिफिन का भी काम करते हैं। 2 दिन पहले उन्होंने अपनी बीवी से बिना पूछे खाने में 3 टमाटर डाल दिए जिस से पत्नी आगबबूला हो गई. पति लगातार अपनी इस गलती के लिए बीवी से मिन्नतें करता रहा लेकिन बीवी ने एक न सुनी और घर छोड़ कर चली गई। अब जब संजू को टमाटर की उन के जीवन में कितनी अहमियत है, यह बात समझ आई तो वे कसम खा चुके हैं कि चाहे ग्राहक बिदक जाएं मगर जीवन में कभी भी टमाटर का प्रयोग सब्जी में नहीं करेंगे.

मामले पर थाना प्रभारी ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है,”थाने में पति ने शिकायत की है कि उस की पत्नी टमाटर के चलते पति का घर छोड़ कर चली गई… शिकायत के आधार पर पत्नी को समझा दिया गया है, वह जल्द ही घर वापस आ जाएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...