वह शक्लसूरत से भी सुंदर हैं और मन से भी. उन का पूरा नाम है सुंदर पिचाई. सुंदर देखने में भले ही भोलेभाले लगते हैं, लेकिन उन की गिनती दुनिया की प्रमुख हस्तियों में होती हैं. वह दुनिया के सब से बड़े सर्चइंजन गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं. पिचाई के हुनर और योग्यता को पूरी दुनिया जानती है.

सुंदर अपने काम से जरूर प्रेम करते हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उन्हें अपने परिवार से प्रेम नहीं है. मजाकिया स्वभाव के सुंदर अपनी पत्नी अंजलि और दोनों बच्चों पर जान छिड़कते हैं. ऐसा हो भी क्यों न, अंजलि उन का प्यार हैं, जिन के लिए उन्हें सालों तक तपस्या करनी पड़ी थी.

सुंदर पिचाई दक्षिण भारत के रहने वाले थे, जबकि अंजलि राजस्थान के कोटा शहर की थीं. दोनों की भाषा भी अलग थी और संस्कृति भी. यहां तक कि रहनसहन और खानपान भी अलगअलग थे. सुंदर की आर्थिक स्थिति भी कोई बहुत अच्छी नहीं थी.

लेकिन जब प्यार परवान चढ़ता है तो न भाषा आड़े आती है, न जातिधर्म की दीवार और न अमीरीगरीबी. अंजलि और सुंदर के मामले में भी यही हुआ. सुंदर ने 23 साल पहले सन 1993 में खड़गपुर आईआईटी से ही बीटेक की डिग्री हासिल की थी. डिग्री मिलने के 23 साल बाद वह आईआईटी खड़गपुर पहुंचे थे. इसी आईआईटी के कैंपस में सुंदर और अंजलि के बीच प्यार के अंकुर फूटे थे. यहीं पढ़ाई करते हुए उन का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने एकदूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया. लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...