आज के दौर में हर उम्र के लोगों के सिर पर सोशल मीडिया का जादू छाया है. वे दिन रात इस पर लगे रहते हैं. इस दौरान रेप और फ्रॉड के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा नुकसान लड़कियों का हो रहा है. ऐसे में हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड हुआ है. ये वीडियो पैरेंट्स से लेकर बच्चों तक सभी को देखना चाहिए. इसमें एक लड़का अपनी फेसबुक फ्रेंड को होटल में मिलने बुलाता है और फिर उसके साथ…
होटल मिलने जाती है
सोशल मीडिया पर सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. अगर इस पर अपनी सुरक्षा को लेकर लापरवाही की गई तो लेने के देने पड़ सकते हैं. इससे साफ है कि यह जितना तेजी से लोगों को पूरी दुनिया से जोड़ती है उतनी ही तेजी से अंधेरे में भी ढकेलती है. आज न्यूज चैनल व सोशल मीडिया पर रेप व फ्रॉड के मामले में चर्चा में रहते है. लड़कियां फेसबुक पर दोस्तों से काफी जल्दी घुल मिल जाती है. कुछ दिनों में ही ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है. वे कई बार तो फेसबुक फ्रेंड से मिलने होटल तक में पहुंच जाती है. जिसके बाद उनके साथ रेप जैसे कांड हो जाते हैं. इन घटनाओं में अधिकांश टीनएजर्स फंसते हैं.
मंकी कैप पहने थे
हालांकि यूट्यूब अपलोड हुए इस वीडियो में काफी शॉकिंग दिखाया गया है. इसमें एक लड़का अपनी फेसबुक फ्रेंड को मिलने के लिए होटल के कमरे में बुलाता है. महज 4 वीक की दोस्ती में लड़की लड़के से मिलने पंहुच जाती है. इस दौरान लड़की को नहीं पता होता है कि बाथरूम में कोई और भी है, तभी अचानक से बाथरूम से दो लोग मंकी कैप पहनकर निकल आते हैं. लड़का अलग खड़ा रहता है और वे लोग उस लड़की को पकड़कर बेड पर बैठाते हैं. वहीं दो लोगों द्वारा पकड़े जाने पर वह लड़की रोने चिल्लाने लगती है. ऐसे में थोड़ी देर बाद जब वे लोग अपना चेहरा दिखाते हैं तो लड़की शॉक्ड हो जाती है.
नीचे लिंक पर क्लिक कर आप भी देखिए ये शॉकिंग वीडियो…