भोपाल निवासी शर्मा जी के बेटे की जब से शादी तय हुई है उनकी रातों की नींद हराम हो गयी है. कारण शादी करने के लिए किसी समुचित स्थान का प्रबंध न हो पाना. सितंबर माह में शादी तय होने के बाद पंडितजी ने दिसंबर के प्रथम सप्ताह में तीन मुहूर्त बताए. पंडित जी के अनुसार इसके बाद 6 माह तक कोई मुहूर्त नहीं है, अब इन तिथियों में भोपाल, इंदौर और उज्जैन तक में भी कोई होटल या समुचित स्थान  उन्हें नहीं मिल पा रहा है सो इसी बात को लेकर शर्मा जी और उनका परिवार हैरान परेशान हैं उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि इस मुहूर्त में वे कैसे बेटे का विवाह संपन्न करें और यदि शादी अभी  नहीं हुई तो 6 माह तक रुकना पड़ेगा.

रजिस्ट्रार आफिस में अधिकारी सुनयना ने जब अपना घर खरीदा तो उनके पंडित जी ने रजिस्ट्री करवाने के लिए शनिवार शाम 4 बजे का मुहूर्त बड़ा अच्छा बताया. गुरुवार और शुक्रवार को आफिस अवकाश होने के बावजूद सुनयना ने बरसते पानी में जाकर शनिवार 4 बजे ही घर की रजिस्ट्री करवाई भले ही इसके लिए उसे क्लर्क को कुछ रिश्वत भी देनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- अब तुम पहले जैसे नहीं रहे

एक कंपनी में सी. ए. रेणु नेअपने पंडित जी के बताए शुभ मुहूर्त में डिलीवरी करवाने के लिए जबर्दस्ती ऑपरेशन करवाया जब कि डॉक्टर के अनुसार उसकी नॉर्मल डिलीवरी होने के शत प्रतिशत चांस थे परंतु रेणु के दिमाग में तो मुहूर्त ने डेरा डाल रखा था.

स्कूल टीचर पारुल के पंडित जी ने उसके नए घर के गृहप्रवेश के लिए जून माह की तारीख बताई जब कि पारुल का घर फरवरी में बनकर तैयार हो गया था. मुहूर्त के चक्कर में तीन माह का अतिरिक्त किराया देना पड़ा ऊपर से भरी गर्मी में मेहमानों के लिए कूलर ऐसी की व्यवस्था करनी पड़ी सो अलग.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...