मोदी सरकार के कार्यकाल में माब लिंचिंग की घटनाएं थमने का ना नहीं ले रही हैं. कभी मंदिर मस्जिद के नाम पर तो कभी भारत पाकिस्तान के नाम पर देश में शांति और सौहार्द्र का वातावरण खराब करने की घटनाएं आम हो गई हैं. महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा की गई साधुओं की हत्या को भी सांप्रदायिक रंग देने की खूब कोशिश की गई, लेकिन जल्द ही असलियत उजागर हो गई .इसी तरह मध्यप्रदेश के एक कोरोना पीड़ित के मेडिकल से भागने पर सोशल मीडिया पर  वातावरण कुछ इस तरह बन गया था कि यदि उसे कोरोना की बीमारी नहीं होती तो भीड़ उसे मार ही डालती.

19 अप्रैल 2020 को जबलपुर मेडीकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पाज़ीटिव जावेद खान पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही के कारण भाग निकला.

अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस की नाक के नीचे से भागने वाला चंदन नगर इंदौर निवासी 30 साल का यह युवक वही जावेद है,जिस पर इंदौर के चंदन नगर इलाके में जांच के लिए ग‌ई मेडिकल टीम पर पत्थर बरसाने का आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: दुनिया के कमजोर सिस्टम का नतीजा है ये बीमारियां

इंदौर का यह चंदन नगर इलाका तभी सुर्खियों में आया था ,जब वहां रहने वाले वाशिंदों ने कोरोना टेस्ट न कराने के विरोध में मेडिकल टीम और पुलिस पर हमला बोला था. इंदौर पुलिस द्वारा जब जावेद पकड़ा गया तो  उसके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला कायम कर जेल भेजा गया था. इंदौर प्रशासन ने ज़ावेद का कोरोना टेस्ट  किए बिना जल्दबाजी में उसे  9 अप्रैल को जबलपर जेल शिफ्ट कर दिया. 11 अप्रैल को जब जावेद की कोरोना रिपोर्ट पाज़ीटिव आई तो जबलपुर जेल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में जावेद को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में पुलिस की निगरानी में रखा गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...