लेखक- श्रीनाथ दीक्षित

लगन और जीतोड़ मेहनत के दम पर जीवन के लक्ष्य को हासिल कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है दिल्ली की रहने वाली इरा सिंघल ने. इरा वर्ष 2015 के यूपीएससी एग्जाम में टौपर का खिताब अपने नाम कर वर्तमान में नौर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कौर्पोरेशन के केशवपुरम जोन की डिप्टी कमिश्नर के पद पर सेवारत हैं.

पेश हैं, इरा सिंघल से खास बातचीत के अंश :

सवाल: आप ने इस एग्जाम को कितने अटैंप्ट्स में क्लियर किया?
जवाब: यों तो मैं इस पोस्ट के लिए 3 एग्जाम्स क्वालिफाई कर चुकी थी और सिर्फ इसी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि मैं ने आईआरएस जैसी और भी पोस्ट्स के एग्जाम्स एक ही अटैंप्ट में क्वालिफाई किए हुए हैं, पर लास्ट राडंट में आ कर मेरी शारीरिक विक्षमता को देखते हुए मुझे फिजिकल फिटनैस राउंड्स में डिसक्वालिफाई कर दिया जाता रहा.

सवाल:इतनी बड़ी सफलता पर थोड़ी रोशनी डालें?
जवाब:मैं ने मशहूर चौकलेट ब्रैंड कैडबरी डेरी मिल्क में एक ब्रैंड एग्जीक्यूटिव के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत की थी. लेकिन, कजिन भाई की प्रेरणा से मैं ने अपनी जौब छोड़ कर आईएएस की तैयारी शुरू कर दी.वैसे तो मैं इस पोस्ट के लिए पिछले 3 एग्जाम्स में क्वालिफाई कर चुकी थी, लेकिन हर बार फिजिकल फिटनैस राउंड्स में डिसक्वालिफाई होने के बाद मुझे कई बार डिप्रैशन भी हुआ और मैं ने इस सपने को छोड़ने का भी मन बना कर दोबारा कैडबरी डेरी मिल्क में अपनी जौब जौइन करने की कोशिश की. लेकिन अपने कत व लगन से एग्जाम्स में अपियर होती रही.जिन भाई की निरंतर प्रेरणा से मैं ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए तैयारी जारी रखी और उसी मेहन

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...