मानव स्वभाव भी बङा अजीब होता है. सुख के समय उसे सहीगलत का आभास नहीं होता. वह खुद पर इतराता है, महाभारत का पात्र दुर्योधन की तरह अहंकार करता है, अपनों की पहचान खत्म कर लेता है पर दुख के समय उसे न सिर्फ अपनी गलतियों का एहसास होता है, वह खुद पर पश्चाताप भी करता है. पतिपत्नी का रिश्ता भी इस से अछूता नहीं.

पूरी दुनिया में जहां कोरोना वायरस की वजह से भय का माहौल है, लाखों लोग मारे जा चुके हैं, कइयों के घर उजङ चुके हैं, वहीं इस दौरान कुछ अच्छी खबरों से मन को बेहद सुकून मिलता है.

प्यार की जगह तकरार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी ही घटना घटी जिस ने कोरोना वायरस के बीच लोगों के चेहरों पर मुसकान बिखेर दी.

कहते हैं, पतिपत्नी में प्यार और तकरार दांपत्य जीवन का हिस्सा होते हैं मगर जब रिश्ते में प्यार की जगह सिर्फ तकरार ही हावी हो जाए तो बात तलाक तक पहुंच जाती है.

ये भी पढ़ें- Online शादी का आया जमाना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2012 में हुई शादी के बाद पतिपत्नी में यही तकरार तलाक की वजह बना और सिर्फ 7 साल ही में शादी खत्म हो गई. साल 2017 में दोनों के बीच तलाक हुआ तो तभी इस जोङे के साथ 7 साल की एक बेटी भी थी.मगर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई.सास नहीं है खलनायिका

आमतौर पर टीवी धारावाहिकों में सास को एक खलनायिका ही पेश किया जाता है. इन धारावाहिकों में सास काफी खङूस होती हैं और जो बातबेबात बहू को नीचा दिखाने की कोशिश में लगी रहती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...