पूरे दुनिया में कोरोना वायरस जारी है. बुधवार की शाम तक पूरे दुनिया में 44 लाख 28 हजार से अधिक लोगों संक्रमित हो चुके थे . 2 लाख 98 हजार से अधिक लोगों का मौत इस वायरस के कारण हो चुका है . इन सबके बीच सुकून की बात यह है कि अभी तक इलाज से 16लाख 56 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं .
दुनिया भर में कुल सक्रिय संक्रमित लोगों पर नजर डाला जाए ,उनकी संख्या 2472000 से अधिक है. आइए जानते हैं किस देश में कितने सक्रिय संक्रमित मरीज है…
ये भी पढ़ें-‘‘सब्जैक्ट को रट कर नहीं समझ कर तैयार करें’’- इरा सिंघल
- दुनिया में सबसे अधिक सक्रिय संक्रमित मरीज अमेरिका में है 10 लाख 34 हजार से अधिक लोग यहां अभी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं . जबकि यहां पर कुल संक्रमित लोगो की संख्या 14 लाख 30 हजार से अधिक है. मौत का आंकड़ा यहां पचासी हजार से अधिक पहुंच चुका है और 3 लाख 10 हजार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हो कर घर पहुंच चुके हैं.
- दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है. यहां पर 1 लाख 96 हजार से अधिक लोगों अभी भी कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित है. इंग्लैंड में कुल 2 लाख 29 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं . इनमें से 30 हजार से अधिक लोगों का मौत हो चुका है.
- तीसरे नंबर पर 1 लाख 92 हजार मरीजों के साथ रूस है. यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 42 हजार है.
- चौथे नंबर पर 97 हजार 500 सक्रिय मरीजों के साथ ब्राजील है. यहां करीब 1 लाख 90 हजार संक्रमित कोरोना वायरस से संक्रमित है.
- सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या के अनुसार पांचवे स्थान पर फ्रांस का स्थान आता है. यहां कुल 92 हजार से अधिक लोग सक्रिय हैं, जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 78 हजार के करीब है. 27 हजार से अधिक लोगों का मौत हो चुका है .
- छठे नंबर पर इटली का नाम आता है. यहां पर सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हजार से अधिक है, जबकि यहां पर कुल संक्रमित लोगो की संख्या 2 लाख 22 हजार से अधिक है. 21 हजार से अधिक लोगों का मौत यहां हो चुका है.
- सातवें नंबर पर 60 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों के साथ स्पेन आता है .
- यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 71 हजार से अधिक है. 27 हजार से अधिक लोगों का मौत हो चुका है .
- आठवें नंबर पर पेरू आता है. यहां पर भी 49 हजार 5 सौ से अधिक लोगों की सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. यहां पर कुल मरीजों की संख्या 76000 है.
- नौवें नंबर पर अपना देश भारत आता है. यहां पर सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 49 हजार से अधिक पहुंच चुकी है, जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हजार से अधिक है. 4600 से अधिक लोगों का मौत हो चुका है.
- दसवें नंबर पर 37 हजार सक्रिय संक्रमित मरीजों के साथ जर्मनी का स्थान आता है. जर्मनी में अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 74 हजार से अधिक पहुंच चुकी है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और