लॉकडाउन 3 में तेजी से संक्रमण के मामले दर्ज किया जा रहा है . सोमवार देर रात तक  देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 70768 पहुंच चुका है. इसमें सक्रिय मरीजों की संख्या 45921 है , जबकि 22594 मरीज इलाज के बाद ठीक हो कर घर पहुंच चुके हैं, और 2294 लोगों का मौत इस संक्रमण के कारण हो चुका है. आइए जानते है कहा किस राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कितना मामला दर्ज किया गया है . कौन प्रदेश कितना प्रभावित है.

* सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में :- महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 23401 पहुंच चुकी है. इसमें सक्रिय मरीजों की संख्या 17747 है, जबकि 4786 मरीज इलाज के बाद ठीक हो कर घर पहुंच चुके हैं, और 868 लोगों का मौत इस संक्रमण के कारण हो चुका है .

*आठ हजार से अधिक मामले है :-  ऐसे राज्यो में  पहला नाम  गुजरात राज्य का आता है , यहां   8542 संक्रमित मरीज है. वहीं तमिलनाडु  में  8002 संक्रमित व्यक्ति हैं .

ये भी पढ़ें-कानून नौमिनी महज संरक्षक  उत्तराधिकारी नहीं

* दिल्ली में भी तेजी से बढ़ रहा है मामला :-  दिल्ली में भी तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है .  यहां कुल 7235 संक्रमित व्यक्ति है .

* 3 हजार से अधिक मामले है :– ऐसे राज्यो में  राजस्थान ,मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश का नाम आता है.   राजस्थान में 3940 , मध्यप्रदेश में 3785 और उत्तर प्रदेश में  3467 संक्रमित व्यक्ति है .

* दो हजार से अधिक मामले है :-  ऐसे दो राज्य हैं , जहां पर यह संक्रमित मरीजों की संख्या 2000 से अधिक है.  पश्चिम बंगाल में 2063 और आंध्र प्रदेश में 2018 संक्रमित व्यक्ति है .

* 1 हज़ार से अधिक मामले है :- ऐसे दो राज्य है , जहां को रोना संक्रमण का मामला 1 हजार  अधिक दर्ज किया गया है. पंजाब में  1877 संक्रमित मरीजों की संख्या है , वहीं  तेलंगाना  में संक्रमित मरीजों की संख्या 1196 है .

* 1 हजार से भी कम मामले :- ऐसे राज्यों की बात करते हैं जहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 से भी कम है , उन राज्य में पहला नाम जम्मू कश्मीर का आता है , यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 879 दर्ज किया गया है. कर्नाटका में 862 , बिहार में 746,  हरियाणा में 730 और केरल संक्रमित मरीजों की संख्या 520 पहुंच चुकी है.

* 5 सौ से कम है मामले :-  ऐसे राज्यों में पहला नाम आता है उड़ीसा का, जहां पर संक्रमित  मरीजों की संख्या 414 पहुंच चुका है .  दूसरा नाम आता है केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का, जहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या  173 है. तीसरा नाम आता है त्रिपुरा का जहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या 152 है .

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में बढ़े महिलाओं पर अत्याचार

*  100 से भी कम मामले  है:- इसे कई राज्य है , जहां  उत्तराखंड संक्रमित मरीजों की संख्या 68 है, वहीं छत्तीसगढ़ संक्रमित मरीजों की संख्या 59, लद्दाख संक्रमित मरीजों की संख्या 42 और अंडमान निकोबार दीप समूह संक्रमित मरीजों की संख्या 33 , मेघालय में 13 और पांडिचेरी में 12  संक्रमित मरीज है.

* जहां मामले 10 से भी कम है :-  ऐसे राज्यों की बात जहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या 10 और 1 के बीच है . इन राज्यो में पहले नंबर पर गोवा है , यहां कुल 7 संक्रमित मरीजों की संख्या दर्ज किया गया है . मणिपुर में दो मामले दर्ज किया गया है . वहीं  मिजोरम , अरुणाचल प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश  दादर और नगर हवेली और दमन एंड दीव में  संक्रमित मरीजों की संख्या एक – एक- एक  है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...