र्जिन गैलेक्टिक के मालिक और मशहूर उद्योगपति रिचर्ड ब्रेनसन अंतरिक्ष की सैर करने जा रहे हैं। रिचर्ड आगामी 11 जुलाई को अंतरिक्ष के सफर पर रवाना होंगे. रिचर्ड ब्रेनसन समेत छह लोग इस उड़ान का हिस्सा होंगे. इस उड़ान में उनके साथ भारत में जन्‍मी सिरिशा बांदला भी जा रही हैं. सिरिशा बांदला वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी में सरकारी मामलों और शोध कार्य से जुडीं अधिकारी हैं. भारत में जन्‍मी सिरिशा कल्पना चावला के बाद दूसरी ऐसी महिला हैं जो अंतरिक्ष के खतरनाक सफर पर जा रही हैं.

https://twitter.com/virgingalactic/status/1410727434530422784

भारत की ओर से राकेश शर्मा सबसे पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अंतरिक्ष की सैरकी थी. इसके बाद कल्‍पना चावला गई थीं. वहीं भारतीय मूल की सुनीता विलियम्‍स ने भी अंतरिक्ष में कदम रखा था. बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्षयान कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रेनसन अपने साथी अरबपति कारोबारी जेफ बेजोस से नौ दिन पहले अंतरिक्ष यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पृथ्वी और वायुमंडल: हिमयुग की दस्तक

https://twitter.com/SirishaBandla/status/1410946704875130882

कौन हैं सिरिशा बांदला ?
गुंटूर आंध्र प्रदेश में जन्मी बांदला (34) अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी भारतीय मूल की महिला होंगी. तेलुगु मूल की ये वैज्ञानिक ह्यूस्टन, टेक्सास में पली- बढ़ी है. बांदला ने 2015 में वर्जिन गेलेक्टिक में एक सरकारी मामलों के मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में कंपनी के रैंकों के माध्यम से प्रगति की. वह अब वर्जिन गैलेक्टिक के लिए सरकारी मामलों की प्रेजिडेंट हैं. बांदला वर्जिन ऑर्बिट के लिए वाशिंगटन ऑपरेशन की मैनेजमेंट टीम का भी हिस्सा थी. टीम ने हाल ही में एक 747 विमान का उपयोग करके अंतरिक्ष में एक उपग्रह लॉन्च किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...