भाग 1

उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में एक थाना है कागारौल. इस थानाक्षेत्र के गांव विश्रामपुर के नाले के पास वाले खेत में 19-20 साल के एक युवक और 17-18 साल की युवती की लाशें पड़ी हुई थीं. विश्रामपुर के लोगों को यह जानकारी मिली तो लोग खेत की तरफ दौड़े. कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई.

2-2 लाशें मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई. इसी बीच किसी ने इस की सूचना पुलिस को दे दी. यह 27 जून, 2019 की सुबह की बात है.

सुबहसुबह डबल मर्डर की खबर पा कर थानाप्रभारी कागारौल अंजुल पांडेय पुलिस टीम के साथ विश्रामपुर गांव पहुंच गए. जिस समय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब मृत किशोरी के पास एक महिला और लड़की बैठी रो रही थीं. पास ही युवक की लाश पड़ी थी.

पता चला कि वह मृतका की मां मुनीशा और बहन रूमिका हैं. साथ ही यह भी जानकारी मिली कि मृत युवक और युवती गांव गौरऊ के रहने वाले थे. मृतका का नाम पूजा और मृतक का नाम श्यामवीर था. गांव गोरऊ थाना खैरागढ़ क्षेत्र में आता था न कि थाना कागारौल में.

इंसपेक्टर अंजुल पांडेय ने यह सूचना थाना खैरागढ़ के इंसपेक्टर जसवीर सिंह को दे दी. वह भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.

पुलिस ने मुनीशा से उस की बेटी पूजा की हत्या के बारे में पूछताछ की तो उस ने बताया कि श्यामवीर ने उस के परिवार का जीना हराम कर दिया था. जबकि रूमिका ने बताया कि श्यामवीर पूजा से जबरन शादी करना चाहता था. रात को वह पूजा को भगा कर ले जा रहा था. गांव वालों ने दोनों को पकड़ लिया और उन के साथ मारपीट की, इसी से दोनों की मौत हो गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...