भले ही चंद्रयान-2 पूरी तरह सफल न रहा लेकिन इसरो के वैज्ञानिकों ने पूरी कोशिश की.मिशन चंद्रयान 2 का कुछ ही दूरी पर था विक्रम लैंडर जब इसरो के वैज्ञानिकों से उसका संपर्क टूट गया. इसरो के अध्यक्ष और सभी वैज्ञानिक बहुत हताश औऱ निराश हैं लेकिन इसरो पूरा भारत तुम्हारे साथ खड़ा है और आज नहीं तो कल कामयाबी जरूर मिलेगी.इसरो के अध्यक्ष के.सिवन ने जब घोषण कर बताया कि संपर्क टूट गया है तो वो काफी दुखी थें.उनके आंख में आंसू आ गया हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें अपने गले लगाते हुए सांत्वना भी दिया.

पूरा  देश काफी उत्साहित था. 978 करोड़ रुपये में मिशन चंद्रयान 2 चांद को छूने ही वाला था लेकिन तभी एक दुखद खबर आई कि विक्रम लैंडर योजना के अनुरुप ही चल रहा था लेकिन 2.1 किमी पहले ही उसका भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से संपर्क टूट गया. जब इसरो ने इसकी आधिकारिक घोषणा की तो सभी देशवासियों की उम्मीदें टूट गई और सारे वैज्ञानिक भी परेशान हो गए प्रधानमंत्री ने वहां से जाने से पहले सबको शुभकामनाएं दी लेकिन इसरो के अध्यक्ष जब मोदी के गले लगे तो उनके आंखों में आंसू थे वो भावुक पल देखकर किसी को भी रोना आ जाएगा.

https://twitter.com/airnewsalerts/status/1170077551978405889

इस वक्त पूरा देश इसरो के वैज्ञानिकों के साथ खड़ा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि एक दिन हम जरूर सफल होंगे.भारत की कोशिश बेकार नहीं जाएगी.इसरो पर आज पूरे देश को गर्व है. हालांकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है उसने भारत को ट्रोल करना शुरु कर दिया. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ये कहते हैं कि उनके पास पाव भर के और आधे पाव के भी बम हैं. अब इस मंत्री की बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मंत्री कैसा है कुछ और कहने की जरूरत नहीं हैं और फिर भी पाक भारत को धमकी देता है और चंद्रयान के विफल होने पर भारत पर कटाक्ष करता है.पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकि मंत्री फवाद ने ट्वीट कर लिखा है कि “जो काम नहीं आता, पंगा नहीं लेते ना..डियर इंडिया” इस मंत्री के बड़बोले बोल से अबतक आप ये तो समझ ही गए होंगे ही पाकिस्तान हमेशा पाकिस्तान ही रहेगा. क्योंकि उसे दूसरे मुल्कों को ट्रोल करने के सिवा कुछ भी नहीं आता है अब भाई  पाक मंत्री फवाद की बातों से तो यही लगता है.लेकिन पाकिस्तान तुम देखना भारत इस कामयाबी को जरूर हांसिल करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...