माथा नवाने आने वाले भक्तों को दुकानदार जी भर कर ठगते हैं. 10 दिन के इस पर्व में लगभग हर वस्तु के दाम दो तीन गुने हो जाते हैं.
March 27, 2019
कोई भी पर्व अगर सार्वजनिक रूप से मनाया जा रहा है तो इस में देखा जाता है कि जो दानदाता जितना बड़ा होता है उसे उतना ही महत्त्व दिया जाता है. गणेश के दरबार में माथा नवाने वाले लोग ‘आस्था’ के कारण नहीं अपनी जेब की ताकत पर सम्मान पाते हैं.