आज की महिला किसी से कम नहीं हैं. वे हर क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए हुए है और अगर बात हो उन के लुक्स और शौपिंग की तो उन की खोजी नजर से कुछ भी बचना आसान नहीं होता. उन्हें पता होता है कि कहां अच्छे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं और कहां कपड़ों की सैल लगी हुई है. इन सब मामलों में महिलाएं हमेशा ही नंबर वन रही हैं. पर कय आप को पता है कि महिलाएं गूगल सर्च इंजन में भी अपने मतलब की चीजें खोजने में पुरुषों से आगे हैं? चलिए, हम आप को बताते हैंः

हर मर्ज की दवा है गूगल

आज किसी भी चीज के बारे में कोई खास जानकारी लेनी हो तो हम सब गूगल की शरण में जाना अधिक पसंद करते हैं. गूगल में जहां पल भर में ही हमें जानकारी मिल जाती है वहीं हमारा अतिरिक्त समय भी जाया नहीं करता. आज गूगल हर मर्ज की दवा है और आप को जान कर हैरानी होगी कि औरतें यहां मर्दों से ज्यादा समय बिताती हैं.

गूगल रिपोर्ट के अनुसार, 35 से 44 साल के बीच की महिलाएं गूगल पर इसी आयु वर्ग के पुरुषों से ज्यादा समय इंटरनैट पर बिताती हैं. 2015 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार 15-24 आयु वर्ग और 24-35 आयु वर्ग की कामकाजी औरतों का दबदबा था लेकिन पुरुषों की अपेक्षा कम.

क्या सर्च करती हैं महिलाएं

महिलाएं गूगल सर्च इंजन पर अपने मतलब की 5 चीजें पहले सर्च करती हैं. वे निम्न हैंः

ब्यूटी प्रोडक्ट्स

इस में सब से पहली कैटिगरी में आते हैं ब्यूटी प्रोडक्टस. गूगल सर्च में ब्यूटी प्रोडक्ट्स तलाशने में महिलाओं की तादाद बढ़ी है और वे फैशन ऐक्सैसरीज तलाशने में भी पुरुषों से आगे हैं. इस तरह के सर्च करने के साथसाथ महिलाएं गूगल के अलावा औनलाइन स्टोर्स प भी ज्यादा समय बिताती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...