ऋषिमुनि, साधुसंत और तपस्वियों की भारतभूमि पर इन दिनों धर्म का खूब डंका बज रहा है. मां, बाबाओं, साधु, साध्वियों की लीलाएं धूम मचा रही हैं. चमत्कारी लीलाएं देख कर आत्ममुग्ध रहने वाले भक्तगण इस बार हैरान दिख रहे हैं. एक से बढ़ कर एक लीलाधारियों में इस बार राधे मां, साध्वी त्रिकाल भवंता, सच्चिदानंद गिरि, प्रकाशानंद, सारथी बाबा, गोल्डन बाबा भक्तों को चमत्कृत कर रहे हैं. कुछ विघ्नसंतोषी लोग हैं जो धर्म और साधु, साध्वियों को बेवजह बदनाम करने की चेष्टा कर रहे हैं. जो कुछ हो रहा है वह तो लीला है, अपरंपार लीला.

कुलविंदर कौर से राधे मां

चटकदार, खास डिजाइन की हुई लाल साड़ी, हाथों में लाल चूडि़यां, माथे पे सजा लाल टीका, लाल लिपस्टिक, लाल नेलपौलिश और हाथों में लाललाल गुलाबों के फूल. ऐसे तड़कभड़क अवतार में अपना दरबार लगाने वाली राधे मां के आज देशविदेश में हजारों भक्त हैं. लाल रंग जो तेज, चमक का पर्याय होता है उसी लाल रंग के पीछे छिपा राधे मां का आडंबर आज सामने आ गया है. खुद को भगवान शंकर का वरदान मिला होने और दुर्गा का अवतार बताने वाली राधे मां आजकल सुर्खियों में है. फिल्मी डांस करते हुए और विभिन्न मुद्राओं में छोटे कपड़ों में राधे मां के वीडियो और फोटो टैलीविजन चैनलों से ले कर अखबारों व सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं. इन फोटो में राधे मां की मिनी स्कर्ट में खुली टांगें, सोफे पर अधलेटी हुई मुद्रा में जांघें और क्लीवेज दिखाई दे रहे हैं. राधे मां पर अश्लीलता फैलाने, दहेज के लिए उत्पीड़न और धोखाधड़ी करने के मामले दर्ज किए गए हैं. मुंबई के बोरिवली में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों समेत राधे मां के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि राधे मां ने उस के सासससुर से कहा कि वे उस पर और दहेज लाने का दबाव डालें. इस के बाद उसे प्रताडि़त किया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...