सवाल
मेरी उम्र 55 वर्ष है. मुझे कंधों तथा बांहों में अकसर दर्द रहता है. साथ ही कई बार उंगलियां भी सुन्न सी महसूस होती हैं. यह क्या हो सकता है?
जवाब
इस की अपने डाक्टर से जांच करवाएं. ये कई चीजों के लक्षण हो सकते हैं, जिन में बहुत संभव है कि यह कई वर्षों से चला आ रहा सर्वाइकल डिस्क डिजैनरेशन का मामला हो. रीढ़ के जोड़ की 7 हड्डियां जैल जैसे पदार्थ से भरी डिस्क से अलग होती हैं. वक्त के साथ ये हड्डियां घिसने और कमजोर पड़ने लगती हैं. इस से डिस्क के बीच दूरी कम हो जाती है और नसों पर चुभन भरा दबाव पड़ने लगता है जिस वजह से नसें कमजोर पड़ जाती हैं और दर्द तथा सुन्नता बढ़ने लगती है.
इस समस्या से 50 वर्ष से अधिक उम्र के लगभग 60% लोग प्रभावित हैं. इसे रक्तनलिकाओं की नसों पर दबाव (थोरेसिस आउटलेट सिंड्रोम) भी कहा जाता है यानी दर्द कंधे तक फैल जाता है. डाक्टर आप की पूर्ण जांच कराने के बाद इमेजिंग टैस्ट (एक्स रे या एमआरआई) कराने की सलाह देगा. इस का इलाज अमूमन ओटीसी दवाएं और फिजियोथेरैपी ही है. बहुत कम मामलों में सर्जरी की सलाह दी जाती है.
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.