मेरे दांतों का शेप और कलर खराब होने की वजह से मैं ठीक से हंस भी नहीं पाता हूं.  मेरे अंदर हीनभावना पैदा हो गई है.    स्कूलटाइम तक तो मैं ने ज्यादा परवाह नहीं की, अब मैं कालेज जाने लगी हूं. मुझे अच्छा नहीं लगता जब कोई मुझे मेरे दांतों के लिए टोकता है. मैं डैंटिस्ट के पास जाने से डरती थी. मैं ने रिमूवेबल वीनिर्स के बारे में विज्ञापनों को देखा है.  मेरे केस में ये ठीक रहेंगे?

 

दांतों से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है. सुंदर और साफ दांत मुसकान को आकर्षक बनाते हैं. आप की उम्र अभी कम है. हमारी राय में आप को परमानैंट वीनिर्स लगाने चाहिए. डैंटिस्ट के पास एकदो बार जा कर ड्रिमेंट करवा व थोड़ा दर्द सह कर हमेशा के लिए खूबसूरत दांतों के साथ चेहरे को देखें.

 

वीनिर्स लगाने के लिए दांतों की ऊपरी परत यानी एनामेल का थोड़ा हिस्सा हटाना पड़ता है जिस से दांतों की सतह तैयार हो सके. इस के बाद वीनिर्स को मजबूत चिपकने वाले मैटीरियल की मदद से दांतों पर स्थायी रूप से लगाया जाता है, एक कुशल डैंटिस्ट वीनिर्स को इस तरह डिजाइन कर सकते हैं कि वे नैचुरल दांतों की तरह दिखें, जिस से आप की मुसकान और नैचुरल दिखती है.

 

आप रिमूवेबल वीनिर्स की बात कर रही हैं तो ये हर किसी के दांतों पर फिट नहीं हो पाते और इन्हें खानेपीने के समय हटाना पड़ सकता है ताकि गंदगी या बैक्टीरिया के फंसने से बचा जा सके. लंबे समय तक पहनने में ये थोड़े असहज महसूस हो सकते हैं, खासकर अगर ठीक से फिट न हों. ये परमानैंट वीनिर्स जैसे नैचुरल नहीं लग सकते और इन के साथ थोड़ा मोटा या अननैचुरल फील हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...