सवाल

मेरी ननद की बेटी की शादी है. वह बहुत कह रही है शादी में शामिल होने के लिए. घर उन का बेंगलुरु में है और चाहती है कि उन के मांपापा यानी मेरे सासससुर भी आएं. आजकल कोरोना वायरस ने फिर जोर पकड़ लिया है. बुजुर्ग सासससुर को ट्रैवलिंग कराना मुश्किल लग रहा है. दूसरी तरफ मैं भी चाहती हूं कि वे शादी में शामिल हों. दुविधा में हूं कि क्या करूं?

ये भी पढ़ें- पति का व्यवहार बहुत उदासीन हो चुका है, मैं क्या करूं?

जवाब

बुजुर्ग सासससुर को शादी में ले जाना कोई दिक्कत की बात नहीं. उन्हें भी काफी समय बाद घर से बाहर निकल कर अच्छा लगेगा. बसप्रीकौशन लेना जरूरी है ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. कुछ बातें जो ध्यान में रखनी हैं वे हैं कि सब से पहले उन का हैल्थ चैकअप करवा लें. उन का ब्लडप्रैशरशुगर आदि नौर्मल होने पर ही और स्वास्थ्य संबंधी कोई अन्य समस्या न होने पर उन्हें अपने साथ यात्रा पर ले जाएं अन्यथा उन की यात्रा का प्लान स्थगित कर दें.

ट्रेन या फ्लाइट से जाने की सोच रहे हैंतो टिकट कन्फर्म हो. जहां तक संभव होपब्लिक कनवैंस से यात्रा करने से बचें. हो सके तो प्राइवेट कैब या अपनी कार से यात्रा करें. दवाइयां साथ में रखें ताकि कोई भी तकलीफ होने पर उन्हें तुरंत दी जा सकें.

कोरोना की सभी गाइडलाइंस को फौलो करते हुए उन्हें मास्क और हैंड ग्लव्स पहनाएं. बुजुर्गों का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होता हैइसीलिए उन्हें कोरोना से बचने की ज्यादा जरूरत है. अपने साथ कुछ ड्राई फ्रूट्स या स्नैक्स जरूर रखें जिस से भूख लगने पर उन्हें खाने के लिए दिया जा सके. किसी भी हाल में बाहर का खाना खाने से बचें.

यदि आप इन सब बातों को फौलो करें तो अपने सासससुर को निश्ंिचत हो कर अपने साथ ट्रैवल करवा सकती हैं. कोई असुविधा नहीं होगी और आप उन के स्वास्थ्य का खयाल रखती हुई शादी में शामिल करवा कर अपनी ननद की इच्छा पूरी कर सकती हैं. वे भी खुश होंगी और आप के सासससुर को भी अच्छा लगेगा.

ये भी पढ़ें- मेरे घरवाले दूसरी शादी करने पर अड़े हैं, पर दिल से पति का चेहरा उतर ही नहीं पाता, मैं क्या करूं?

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...