सवाल 

मेरी उम्र 48 वर्ष है. अभी तक मैं पूर्णरूप से स्वस्थ हूं. कहने का तात्पर्य यह है कि कोई बीमारी नहीं हुई है. दवाइयों का सेवन नहीं करता. लेकिन आजकल थकाथका सा व शरीर में खिंचाव महसूस करता हूं. ये सब आने वाली बीमारियों के लक्षण तो नहीं?

ये भी पढ़ें- पति का व्यवहार बहुत उदासीन हो चुका है, मैं क्या करूं?

जवाब

अच्छी बात है कि आजकल की जीवनशैली में आप स्वस्थ हैं. दवाइयों से दूर हैं. लेकिन अब शंकित हो रहे हैं कि कहीं किसी बीमारी की चपेट में आने वाले तो नहीं. महिलाओं के शरीर में आमतौर पर 30 वर्ष की उम्र के बाद कैल्शियम की कमी होने लगती है तो पुरुषों के बीच यह दौर 45 से 50 वर्ष की उम्र के बीच आता है. इस समय में पुरुषों को अपनी हड्डियों में दर्द, जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या होने लगती है. इसीलिए जरूरी है कि समय रहते ही इस बारे में जानकारी हासिल करें, इस उम्र में मैटाबोलिज्म स्लो होने लगता है. ऐसे में शरीर को पहले के मुकाबले कम कैलोरी की जरूरत होती है इसलिए अब जो भी खाएं उस की कैलोरी पर नजर रखें.

ये भी पढ़ें- मेरे घरवाले दूसरी शादी करने पर अड़े हैं, पर दिल से पति का चेहरा उतर ही नहीं पाता, मैं क्या करूं?

खाने में ऐसी चीजें शामिल करें जिन में आप के लिए जरूरी सारे न्यूटिएंट्स शामिल हों. व्यायाम करने से आप स्वस्थ रहेंगे, साथ ही अपनेआप को जवां महसूस करेंगे. इस से आप की मांसपेशियों को ताकत मिलेगी. अच्छी नींद आएगी, शरीर में लचीलापन बढ़ेगा और इस के साथ आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा. जरूरत पड़ने पर डाक्टरी परामर्श लें और अपनी डाइट को हैल्दी रखते हुए हैप्पी मैच्यौर लाइफ एंजौय करें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...