सवाल

मैं बिहार का हूं. एक शादी में उत्तर प्रदेश की एक लड़की से मुलाकात हुई और प्यार हो गया. हम दोनों ने शादी का फैसला कर लिया, मगर लापरवाही की वजह से एकदूसरे का फोन नंबर नहीं लिया. मैं उसे खोना नहीं चाहता. अब क्या करूं?

जवाब

जिस की शादी में आप को वह लड़की मिली थी, उस से व उस के घर वालों से आप को उस लड़की का अतापता मिल जाएगा. उन लोगों से पता कर के आप लड़की व उस के घर वालों से शादी की बात करें.

ये भी पढ़ें-

मेरे प्रेमी की शादी हो गई है लेकिन हम एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, क्या करें?

हर कोई चाहता है कि उस का पार्टनर उस की केयर करे, जिंदगी के हर मोड़ पर उस का साथ दे, उस से हरेक बात शेयर करे. पर क्या आप जानते हैं प्यार के साथसाथ पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना भी जरूरी होता है, तभी पार्टनर के साथ आप की अच्छी बौंडिंग होती है.

आकाश और सौम्या की लव मैरिज हुई. सौम्या जौब करती थी जबकि आकाश का अपना बिजनैस था. आकाश ज्यादा से ज्यादा समय सौम्या के साथ बिताना चाहता था. सौम्या औफिस के कामों की वजह से फोन पर ज्यादा बिजी रहती थी. ऐसे में आकाश को बुरा लगता था. आखिरकार, वह सौम्या पर शक करने लगा. आकाश उस के मैसेजेस, कौल्स की डिटेल्स जानने की हर वक्त कोशिश करता. जब भी सौम्या का फोन उस के हाथ लगता, वह कौल्स और मैसेज चैक करने लगता. एक दिन सौम्या ने आकाश को फोन चैक करते हुए देख लिया. सौम्या को यह बात बहुत बुरी. लगी पर उस ने कुछ नहीं कहा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...