सवाल
मेरे पति मीडिया चैनल में काम करते हैं. एक लड़की उन्हें रोमांटिक मैसेज भेजती है. पति का कहना है कि वह न लड़की उस की फैन है और उन की उस से कभी बात नहीं हुई. वे मुझे समझाते हैं कि मैं इस ओर से ध्यान हटा दूं लेकिन आजकल मैं उसी लड़की के बारे में सोचती रहती हूं. लगता है जैसे कि वह लड़की मेरे पति को मुझ से दूर कर रही है. मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं. उन के बिना नहीं रह सकती. क्या करूं कि उन के दिमाग से उस लड़की को निकाल दूं और मेरे पति सिर्फ मेरे हो कर रहें. कोई रास्ता सु झाइए.
जवाब
इस बात को ध्यान में रखें कि यदि आप का अपने पति से रिश्ता मजबूत है तो कोई तीसरा आप के बीच नहीं आ सकता. आप अपने पति पर बेवजह शक करने, कड़वाहट लाने के बजाय रिश्ते को और मजबूत करने की कोशिश करें. पति को अपना भरपूर प्यार दें. इस बात से आप इनकार नहीं कर सकतीं कि सैक्स पतिपत्नी के बीच रिश्ते को मजबूत बनाता है, सो, पति के साथ भरपूर सैक्स करें. उन के साथ वे सब करें जो उन्हें पसंद है. उन्हें इतना रि झाएं कि जब घर से बाहर जाएं तो वे घर लौटने को बेताब रहें.
ये भी पढ़ें- मेरे पति के साथ लगातार इरैक्शन की प्रौब्लम आ रही है क्या करें?
पति को जब आप का इतना साथ मिलेगा तो उन का ध्यान दूसरी लड़की की तरफ जाएगा ही नहीं. इतना सब करने के बावजूद आप को लगे कि वे अब भी उस लड़की में दिलचस्पी ले रहे हैं तो साफसाफ उन से इस बारे में बात करें. मामला आपस में बात करने से ही सुल झेगा.