सवाल

मैं जीवन में पति की दखलंदाजी से बेहद परेशान हूं. मेरा अपना एक पर्सनल स्पेस है जिस से मैं कंप्रोमाइज नहीं करना चाहती. मेरी 3 महीने पहले अरेंज मैरिज हुई है. मुझे मेरे पति पसंद हैं और उन्हें भी मुझ से कोई दिक्कत नहीं है. कुछ हफ्तों पहले की बात है जब उन्होंने मुझ से कहा कि उन्हें लगता है मुझ उन से प्यार नहीं और मैं ने उन्हें अपने दिल का हाल बताते हुए कह दिया था कि मैं हमेशा से ही इंट्रोवर्ट किस्म की रही हूं, न मुझसे अपनी फीलिंग्स बताई जाती हैं और न ही किसी के लिए मैं बहुत जल्दी कुछ फील करती हूं.

जब से मेरे पति ने यह सब सुना है तब से वे मुझसे कटने लगे हैं. सैक्स करने से भी कतराने लगे हैं, ढंग से बात नहीं करते और अब तो मैं जहां भी जाती हूं, सवाल करने लगते हैं. किसी मेल कलीग का कौल आता है तो उन की शक्ल बनने लगती है. समझ नहीं आता इस मुश्किल का हल क्या है.

ये भी पढ़ें- मेरा मेनोपौज शुरू हो गया है. क्या मेरे लिए आईवीएफ के द्वारा गर्भधारण करने की कोई संभावना है ?

जवाब

आप ने अपने मन की बात अपने पति को बता कर सही तो किया लेकिन शायद आप के शब्दों का चुनाव या अपनी बात कहने का तरीका सही नहीं होगा, तभी वे इस तरह से रिऐक्ट कर रहे हैं. आप को जरूरत है कि आप एक बार फिर उन से बैठ कर बात करें.

जब तक आप उन्हें सही से समझ नहीं देंगी कि आप का व्यक्तित्व ही ऐसा है लेकिन अब आप अपनी तरफ से इस रिश्ते में ढलने की कोशिश कर रही हैं, तब तक उन्हें खुद कुछ सम?ा नहीं आएगा. आप को भी यह समझने की जरूरत है कि आप के पति को इस बात से जरूरत से ज्यादा बुरा लगा है कि आप को उन से प्यार नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...