सवाल
मेरी उम्र 38 साल है. मेरा मेनोपौज शुरू हो गया है. क्या मेरे लिए आईवीएफ के द्वारा गर्भधारण करने की कोई संभावना है?
जवाब
मेनोपौज के लिए 38 साल बहुत कम उम्र है. इस तरह के मामलों में हम यह पता लगाने का प्रयास करते हैं कि क्या वाकई मेनोपौज है या किसी और कारण से मासिकधर्म बंद हो गया है. अल्ट्रासाउंड से मेनोपौज की पुष्टि हो जाती है. मेनोपौज में अंडे का निर्माण बंद हो जाता है, इसलिए स्वाभाविक तरीके से गर्भधारण करना असंभव है. ऐसी स्थिति में आईवीएफ तकनीक गर्भधारण करने में सहायता करती है.
ये भी पढ़ें-
45 साल की रश्मि पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य में असहजता महसूस कर रही थी. इस वजह से उसे नींद अच्छी तरह से नहीं आ रही थी. ठण्ड में भी उसे गर्मी महसूस हो रही थी. पसीने छूट रहे थे. उसे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था. बात-बात में चिडचिडापन आ रहा था. डौक्टर से सलाह लेने के बाद पता चला कि वह प्री मेनोपौज के दौर से गुजर रही है. जो समय के साथ-साथ ठीक हो जायेगा.
ये भी पढ़ें- मैं 58 वर्षीय महिला हूं. मुझे बारबार यूटीआई हो जाता है, बहुत परेशान हूं. मैं क्या करूं?
दरअसल मेनोपौज यानी रजोनिवृत्ति एक नैचुरल बायोलौजिकल प्रक्रिया है,जो महिलाओं की 40 से 50 वर्ष के बीच में होता है. महिलाओं में कई प्रकार के हार्मोनल बदलाव इस दौरान आते है और मासिक धर्म रुक जाता है. इस बारें में ‘कूकून फर्टिलिटी’ के डायरेक्टर, गायनेकोलोजिस्ट और इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ.अनघा कारखानिस कहती है कि अगर कोई महिला पूरे 12 महीने बिना किसी माहवारी के गुजारती है तो उसे मेनोपौज ही कही जाती है, ऐसे में कुछ महिलाओं को लगता है कि मेनोपौज से उनकी प्रजनन क्षमता समाप्त होने की वजह से वे ओल्ड हो चुकी है, जबकि कुछ महिलाओं को हर महीने की झंझट से दूर होना भी अच्छा लगता है. इतना ही नहीं इसके बाद किसी भी महिला को बिना चाहे माँ बनने की समस्या भी चली जाती है.