सवाल

मैं पिछले एक वर्ष से एक युवती से प्यार करता हूं, लेकिन मुझे यह नहीं पता कि वह भी मुझ से प्यार करती है या नहीं. मैं जब भी उस की गली से निकलता हूं तो वह मुझे देख कर मुसकराती है व एकटक देखती रहती है, लेकिन कहती कुछ नहीं, बस नजरें मिला कर चली जाती है. मैं कैसे पता करूं कि वह मुझसे प्यार करती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- मैं तलाकशुदा हूं और 3 बच्चे हैं. मैं 4 साल छोटे लड़के से प्यार करती हूं. मैं क्या करूं?

जवाब

आप की बातों से तो यही लगता है कि वह युवती भी आप के प्रति आकर्षित है. उस का आप को देख कर मुसकराना और देखना भी यही साबित करता है कि वह आप से प्यार करती है, लेकिन जब तक आप उस से अपने मन की बात न कह दें और वह भी इसे स्वीकार न कर ले यह कहना मुश्किल है कि वह आप से प्यार करती है. तब तक आप का उस के प्रति प्यार भी एकतरफा ही माना जाएगा, जो ठीक नहीं. अत: कोशिश कीजिए इजहारे प्यार की व उस की स्वीकृति हासिल करने की, तभी प्यार परवान चढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- मेरे पास एक लड़का ट्यूशन के लिए आता है. मैं मैरिड हूं और उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाना चाहती हूं. मैं क्या करूं ?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...