सवाल

मेरी उम्र 24 साल है, एमबीए फाइनल ईयर में हूं. मु?ा से मेरी क्लास की एक लड़की ने खुद आगे बढ़ कर फ्रैंडशिप की. मु?ो इस पर एतराज न था. अब हालत यह है कि वह हाथ धो कर मेरे पीछे पड़ी रहती है- मैं कहां हूं, कहां जा रहा हूं, घर वापस कब आऊंगा, रात को देर से क्यों आए. कौन से फ्रैंड के साथ थे वगैरावगैरा. अब तो कहती है कि मेरे घर आओ, मेरे मम्मीपापा से मिल लो. वह मु?ा से शादी करना चाहती है अब, जबकि मैं अभी बिलकुल भी शादी नहीं करना चाहता. मैं ने तो सिर्फ फ्रैंडशिप की थी, यह शादी का सीन बीच में कहां से आ गया है. फंस गया हूं मैं. क्या करूं, आप बताएं?

 ये भी पढ़ें- स्कूल में बच्चे मेरी बेटी का मजाक उड़ाते हैं, मैं क्या करूं?

जवाब

कहते हैं न, जब कोई चीज हमें आसानी से मिल जाती है तब हमें उस की वैल्यू का अंदाजा नहीं होता. एक लड़की ने खुद आप को प्रपोज किया, आप को पसंद किया तो यह बात आप के लिए ज्यादा माने नहीं रखती.

चलो कोई बात नहीं. आप की दूसरी बात पर गौर करते हैं कि आप ने तो सिर्फ फ्रैंडशिप की थी, शादी के बारे में तो आप ने सोचा तक नहीं. ऐसी बात है तो आप के साथ कोई जबरदस्ती तो कर नहीं सकता. हां, लेकिन उस लड़की को मुगालते में मत रखिए. किसी भी रिश्ते में सचाई का होना बहुत जरूरी है चाहे वह दोस्ती का हो या फिर प्यार या शादी का.

सब से पहले तो यह बात आप के दिमाग में क्लीयर होनी चाहिए कि आप उस लड़की को कितना पसंद करते हैं, उस से शादी करना चाहते हैं कि नहीं. यदि आप उस से सिर्फ फ्रैंडशिप रखना चाहते हैं और किस हद तक फ्रैंडशिप रखना चाहते हैं, यह बात उस लड़की से साफसाफ कर लें. शादी के लिए आप बिलकुल तैयार नहीं हैं, उसे यह बता दें क्योंकि आप दोनों हाथों में लड्डू ले कर चलना चाहते हैं जो संभव नहीं.

ये भी पढ़ें-  मेरा बॉयफ्रेंड शादी नहीं करना चाहता है, मैं क्या करूं?

वह लड़की आप से शादी करना चाहती है जबकि आप की बातों से लगता है कि आप फ्रैंडशिप के नाम पर फिजिकल इनवौल्वमैंट भी चाहते हैं जिस के लिए वह लड़की शायद रजामंद न होगी.

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या चाहते हैं. एक लड़की जो आप से प्यार करती है, शादी करना चाहती है, उसे छोड़ना चाहते हैं या फिर लाइफ में थोड़ा सीरियस हो कर सोचना चाहते हैं.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...