सवाल

मेरी 16 साल की बेटी है जो 12वीं क्लास में पढ़ती है. उसे ट्यूशन पढ़ाने 30 वर्षीय एक ट्यूटर आता है. कुछ दिनों से बेटी को कुछ खोईखोई सी देख रही थी तो मैं ने उस से जब बहुत खोदखोद कर पूछा तो कहने लगी कि उसे ट्यूटर से प्यार हो गया है. वह बोली कि वह जानती है कि यह सब ठीक नहीं है लेकिन दिल मानता नहीं है.

जवाब

जल्दी ही वह ट्यूटर से अपने दिल की बात बोल देगीक्योंकि ट्यूटर उस की इस हरकत से अंजान है. फिलहाल मैं ने बेटी को ट्यूटर से कुछ भी कहने से मना कर दिया है कि दोतीन दिन रुक जा और उसी दिन मैं ने ट्यूटर को रात में फोन कर के सारी बात बताई और हमारे घर आने से मना कर दिया. यह भी कहा कि वह अपने मोबाइल से मेरी बेटी का नंबर ब्लौक कर दे.

अगले दिन बेटी के मोबाइल पर मेरे कहे अनुसार ट्यूटर का मैसेज आ गया कि वह अर्जेंटली उत्तराखंड अपने गांव जा रहा हैउस के पिताजी बहुत बीमार हैं. कब वापसी होगीकह नहीं सकता.

बेटी तब से न ठीक से पढ़ रही हैन खाती है और न हम से बात करती है. कभी रोती हैकभी सो जाती है या फिर चुपचाप अपने कमरे में गुमसुम बैठी रहती है. मैं समझाती हूंलेकिन कुछ समझाने को तैयार नहीं वह. क्या करें?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...