सवाल
अब सर्द हवाओं का असर दिखने लग गया है. ऐसे में मैं इस मौसम में मेकअप के टिप्स जानना चाहती हूं, जिन से चेहरा भी खूबसूरत दिखे और स्किन भी ड्राई न हो?
जवाब
अपनी स्किन को सर्द हवाओं से प्रोटैक्ट करने के लिए और फाउंडेशन के तौर पर टिंटेड मौइश्चराइजर लगाएं. इस से स्किन सौफ्ट हो जाएगी और त्वचा ग्लोइंग नजर आएगी. इस के अलावा चीक्स पर क्रीमी ब्लश का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से फेस का मौइश्चर बरकरार रहेगा. आंखों पर मेकअप शुरू करने से पहले क्रीमी लुक के लिए आईप्राइमर जरूर लगाएं. उस के बाद अपनी मरजी के मुताबिक आई मेकअप करें. लिप्स को हाइड्रेट करना इस मौसम में जरूरी है, इसलिए उन पर पहले अच्छी क्वालिटी का लिपबाम लगाएं, इस के बाद किसी अच्छी क्वालिटी की विटामिन ई युक्त क्रीमी लिपस्टिक लगाएं.