सवाल

अगले महीने मेरी शादी होने वाली है. अच्छा घरबार है. होने वाले पति अच्छी जौब में हैं. घर में सब खुश हैं कि मैं खातेपीते घर में जा रही हूं. लेकिन मैं एक बात से जरा कन्फ्यूज्ड हूं, ससुराल में मेरे जेठजेठानी होंगे. सब साथ ही रहेंगे. मैं ने अधिकतर देखा है कि देवरानी जेठानी में बिलकुल नहीं बनती और संयुक्त परिवार में अकसर लड़ाई झगड़े होते हैं. इस कारण मैं परेशान हूं. मैं शादी के बाद कोई लड़ाई झगड़ा नहीं चाहती. मुझे वहां कैसे रहना चाहिए? मुझे कुछ सूझ नहीं रहा.

जवाब

आप अभी से इतनी दूर की क्यों सोच रही हैं. शादी कर के आप ससुराल जा रही हैं तो अपनी सोच को पौजिटिव रख कर वहां कदम रखिए. माना कि संयुक्त परिवार में लड़ाई?ागड़े हो जाते हैं इसलिए एकल फैमिली का चलन चल पड़ा लेकिन अब फिर लोगों को सम?ा आने लगा है कि अपनों का साथ जिंदगी में कितना जरूरी है. मातापिता का साया सिर पर होना कितना सुकून देता है और यह बात तब ज्यादा सम?ा आती है जब खुद का परिवार बनता है यानी जब बच्चे होते हैं. अपनों के बीच बच्चे का पालनपोषण कितना सुरक्षित और देखभाल भरा होता है, यह उन्हें तब पता चलता है.

रही बात जेठानी की तो छोटीछोटी बातों का आप ध्यान रखेंगी तो जेठानी के साथ प्रेममोहब्बत के साथ रह सकती हैं. कोई भी यदि जेठानी के बारे में कुछ कहता है तो डायरैक्ट उन से बात कर के सब क्लीयर करें.

एकदूसरे को ठीक से सम?ाने का बैस्ट तरीका है कि आप साथ में समय बिताएं. शौपिंग बैस्ट औप्शन है. साथ में जाएं. इस से रिश्ता मजबूत बनेगा. घर के काम भी यदि मिलजुल कर करते हैं तो लड़ाई?ागड़े का चांस नहीं मिलेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...