सवाल

मैं 22 साल की युवती हूं और इस समय ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हूं. 5 महीने पहले मेरा अपने होमटाउन जाना हुआ. वहां मेरे बड़े भाई की शादी थी. परिवार के सभी रिश्तेदार आए थे. वहां मेरी मुलाकात मौसी के लड़के से हुई. हम एकदूसरे से पहली बार मिले थे. उस से पहले मुझे उस के बारे में पता नहीं था. शादी की हंसीमजाक, मस्ती में हम दोनों एकदूसरे के करीब आने लगे. मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ पर एकदूसरे से लगाव या कह लें प्यार हो गया, यह जानते हुए भी कि रिश्ते में हम दोनों भाईबहन लगते हैं और यह रिश्ता कभी सफल नहीं हो सकता. अभी हम एकदूसरे को रोज मैसेज और फोन कर रहे हैं. हमारे बीच इंटिमेट बातें भी हो जाती हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा खुद को कैसे रोकूं और यह सब जो हो रहा है उसे कैसे खत्म करूं?

जवाब

आकर्षण ऐसी चीज है जो विपरीत चीजों को एकदूसरे के करीब खींचता है. आप दोनों आकर्षण का शिकार हुए हैं. शादी में कई लोग मिलते हैं. बहुत बार ऐसे करीबी रिश्तेदार मिलते हैं जिन से कभी जिंदगी में मिले भी नहीं होते. ऐसे में वे हमारे लिए पूरी तरह अनजान ही होते हैं. जिस रिश्ते के लिए दिमाग तैयार नहीं होता वहां आकर्षण अपना काम कर रहा होता है.

आप बता रही हैं जिस से आप इन कुछ दिनों में क्लोज आई हैं, वह रिश्ते में आप का भाई लगता है, यानी आप की मम्मी की बहन का बेटा. मेरी मानिए तो इस रिश्ते को जितनी जल्दी खत्म कर लें उतना ठीक, अभी शुरुआत ही है, वरना इस से आप दोनों को आगे चल कर परेशानी उठानी पड़ सकती है.

भारतीय कल्चर, खासकर हिंदुओं, में इस तरह से क्लोज रिश्ते में शादी करना गलत माना जाता है. आगे जा कर अगर किसी को आप दोनों के बारे में जरा सी भी भनक लगी तो बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है. आप की मम्मी और मौसी के बीच रिश्ते बिगड़ सकते हैं. इस का खमियाजा आप को भी भुगतना पड़ सकता है. आप22 साल की हैं, पढ़ाई और कैरियर के लिए मन में कई सपने होंगे, उन सपनों पर इस का प्रभाव पड़ सकता है.

मेरी मानिए तो ऐसे रिश्तों से दूरी बना लें. अपने कैरियर पर फोकस करें. जिस से आप बात कर रही हैं उसे भी समझा दें, इस से कुछ दिन खराब लगेगा पर जल्दी आप अपनीअपनी पटरी पर लौट आएंगे.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...