सवाल

मेरी उम्र 28 साल है. मेरा अपनी गर्लफ्रैंड के साथ लास्ट टाइम अनसेफ सैक्स हुआ, जिस कारण 2 दिनों बाद उस ने पिल 72 ले ली. एक हफ्ते बाद उस का पीरियड शुरू होना था लेकिन वह शुरू नहीं हुआ. क्या आप बता सकती हैं कि पीरियड कब तक शुरू हो जाएगा? वरना मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब

अनसेफ सैक्स करना यह बहुत बड़ी गलती है. सिर्फ इसलिए नहीं कि इस से अनवांटेड चाइल्ड होने का खतरा रहता है, बल्कि इसलिए भी कि इस से कई तरह के यौन संक्रमण होने का खतरा बना रहता है.

अगर आप ने अपनी गर्लफ्रैंड के साथ अनसेफ सैक्स किया तो अनवांटेड चाइल्ड की रोकथाम के लिए पिल्स लेनी पड़ती हैं. बाजार में कई तरह की पिल्स हैं. आप बता रहे हैं आप की गर्लफ्रैंड ने 2 दिनों बाद ही यानी 72 घंटे से पहले पिल 72 ले ली थी पर अभी तक उस का पीरियड सही क्रम में शुरू नहीं हुआ है.

देखिए, आईपिल या 72 लेने के बाद पीरियड नौर्मल होने में समय लगता है, बहुत संभावना होती है कि पीरियड का रूटीन प्रभावित हो जाए. इन पिल्स के कुछ साइड इफैक्ट्स भी हैं. इन पिल्स में बहुत मात्रा में हार्मोंस होते हैं जो बौडी में जा कर हमारे सिस्टम को गड़बड़ कर देते हैं. इस से लेट पीरियड या ब्लीडिंग की शिकायत आ सकती है.

पीरियड कब आए, यह इस पर भी निर्भर करता है कि महिला ने अनवांटेड 72 लास्ट पीरियड आने के कितने दिन बाद ली है. चिंता मत करो, अगर सैक्स के 72 घंटों से पहले दवाई ले ली तो चीजें नियंत्रण में हैं. बस पीरियड डिसबैलेंस वाली बात है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...