सवाल 

मैं 42 वर्षीय हूं. मेरी समस्या यह है कि मैं मोटा हूं और मेरी तोंद निकली हुई है. बहुत कोशिश कर ली लेकिन तोंद अंदर नहीं जाती. बस, 19-20 फर्क नजर आता है. मैं ने कौर्बोक्सीथेरैपी के बारे में सुना है. क्या वाकई यह पेट कम करने में कारगर है?

जवाब

कौर्बोक्सीथेरैपी वजन कम करने की एक बहुत प्रभावी व नवीन तकनीक कही जा सकती है. लेकिन इस प्रभावी तकनीक को और सुधार कर अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है ताकि इस का असर लंबे समय तक रहे क्योंकि शोध में सामने आया है कि इस प्रक्रिया से पेट कम तो हुआ लेकिन लंबे समय तक बना रहा.

कौर्बोक्सीथेरैपी स्ट्रैचमार्क्स, आंखों के नीचे काले घेरों और वजन के लिए है. इसे पलकों, गरदन, चेहरे, बांहों, पेट और टांगों पर इलाज के लिए अपनाई जा सकती है. इस के तहत शरीर में इंजैक्शन के माध्यम से कार्बनडाइऔक्साइड (जो शरीर में आमतौर पर भी बनती है) पहुंचाई जाती है. यह 15 से 30 मिनट में हो जाने वाली प्रक्रिया है. इस के तुरंत बाद मरीज अपने दैनिक काम कर सकता है. वजन कम करने के लिए इस प्रक्रिया को फिलहाल अच्छा माना जा रहा है. लेकिन कुछ भी करने से पहले डाक्टरी परामर्श जरूर लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...